scorecardresearch
 

अभयानंद ने संभाला पुलिस महानिदेशक का कार्यभार

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में बुधवार को अभयानंद ने कार्यभार संभाल लिया. पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि बुधवार को रिटायर हो गए हैं.

Advertisement
X

बिहार के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में बुधवार को अभयानंद ने कार्यभार संभाल लिया. पूर्व पुलिस महानिदेशक नीलमणि बुधवार को रिटायर हो गए हैं.

पुलिस महानिदेशक बनने के बाद अभयानंद ने कहा कि उनके सामने मुख्य चुनौती पुलिस को विश्वसनीय और पुलिस को मानवीय चेहरा बनाना है. इसके अलावा अपराधियों में कानून का भय पैदा करना है. उन्होंने लोगों से सहयोग की भी अपील की है.

पटना में चर्चित संस्थान सुपर-30 की आधारशिला रखने वाले अभयानंद ने कहा कि आज भी उनकी पढ़ाई के प्रति रूचि बरकरार है, और वे 'गुरूजी' की भी भूमिका में रहेंगे. वे कहते हैं कि उनकी रूचि उनके कार्यों और जिम्मेवारियों में कभी बाधक नहीं बने हैं.

इसके पूर्व नीलमणि को एक समारोह में विदाई दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यकाल से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि सबका सहयोग मिला जिसके लिए वे सबको धन्यवाद देते हैं.

गौरतलब है कि 1977 बैच के अधिकारी अभयानंद महानिदेशक बनने के पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस तकनीकी सेवा और संचार के अतिरिक्त प्रभार में थे.

Advertisement
Advertisement