scorecardresearch
 

पुलवामा के शहीद परिवारों के लिए दिल खोलकर मदद, वीर पोर्टल पर आए 80 करोड़

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था. एक आत्मघाती आतंकी ने अपनी कार सीआरपीएफ जवानों की एक बस में भिड़ा दी, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे. आतंकी भी मारा गया था. इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली थी.

Advertisement
X
पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ जारी है दुनियाभर में प्रदर्शन (फोटो-ट्विटर)
पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ जारी है दुनियाभर में प्रदर्शन (फोटो-ट्विटर)

पुलवामा हमले के बाद पूरे देश ने शहीद परिवारों की मदद के लिए दिल खोलकर दान दिया है. 'भारत के वीर'  पोर्टल के माध्यम से 14 फरवरी से अब तक 80 करोड़ से ज्यादा रुपये जमा कराए गए हैं जो कि एक रिकॉर्ड है. इसके अलावा विभिन्न संगठनों, सरकारी कमर्चारियों, उद्योगपतियों, बॉलीवुड के सितारों ने भी करोड़ों की मदद की है.

गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक 'भारत के वीर' पोर्टल की शुरुआत 2017 में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. इसका मकसद था कि जो लोग जवानों के कल्याण में मदद करना चाहते हैं उन्हें एक माध्यम मिल जाए.

2017 से लेकर 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले से पहले भारत के 'वीर पोर्टल' और एप्प के माध्यम से 2 वर्षों में जनता ने 20 करोड़ रुपये जमा कराए. लेकिन 14 फरवरी यानी पुलवामा हमले के बाद देश के लोगों ने शहीद वीर सपूतों के परिवारवालों के लिए अब तक 80 करोड़ रुपये कल्याण कोष में भेजे हैं.

Advertisement

इस पोर्टल को अभूतपूर्व रेस्पान्स देश के कोने-कोने से मिल रहा है. एक समय ऐसा भी आया जब भारत के वीर पोर्टल का ऐप क्रैश हो गया.

आप भी कर सकते हैं डोनेट  

गृह मंत्रालय ने India's Bravehart भारत के वीर पोर्टल लॉन्च किया है. इसके माध्यम से आप भी शहीद परिवार के लोगों को दान दे सकते हैं. इस पोर्टल पर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक.

एक शहीद परिवार को आप 15 लाख रुपये तक दान दे सकते हैं.

इसके बाद आप सहमति दे सकते हैं कि इससे ज्यादा जो पैसे हों वह दूसरे शहीद परिवार को दे दिए जाएं.

भारत के वीर पोर्टल पर आई धनराशि की देखरेख एक कमेटी करती है जो जरूरत के मुताबिक शहीद परिवारों को फंड मुहैया कराती है.

अर्धसैनिक बलों के ट्विटर फॉलोवर भी बढ़े

पुलवामा हमले के बाद सभी अर्धसैनिक बलों के ट्विटर फॉलोवर बढ़े हैं. अगर सीआरपीएफ की बात करें तो 14 फरवरी के पहले सीआरपीएफ के फॉलोअर 2 लाख 75 हजार थे. 14 फरवरी के बाद आज इनके फॉलोअर की संख्या 4 लाख 25 हजार हो गई है यानी 60 फीसदी बढ़ोतरी हुई है.

गृह मंत्रालय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएसएफ के ट्विटर फॉलोअर 14 फरवरी से पहले 2 लाख 35 हज़ार थे. 14 फरवरी के बाद इनकी संख्या 3 लाख 25 हज़ार हो गई. इसी तरह भारत तिब्बत सीमा पुलिस के फॉलोअर की संख्या 1 लाख 12 हजार से बढ़कर 1 लाख 50 हजार हो गई. एसएसबी के फॉलोअर्स की संख्या 78 हजार से बढ़कर 1 लाख 10 हज़ार हो गई. वहीं सीआईएसएफ के ट्विटर फॉलोअर 1 लाख 5 हजार से बढ़कर एक लाख 40 हजार हो गए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement