scorecardresearch
 

दुबई में भारतीय बैंकों का 6500 करोड़ रुपये

दुबई में ऋण पुर्नभुगतान संकट के बीच भारतीय बैंकों ने आज कहा कि पश्चिम एशियाई शहर दुबई में उनका 5,000 करोड़ रुपये से 6,500 करोड़ रुपये के बीच धन लगा है.

Advertisement
X

दुबई में ऋण पुर्नभुगतान  संकट के बीच भारतीय बैंकों ने आज कहा कि पश्चिम एशियाई शहर दुबई में उनका 5,000 करोड़ रुपये से 6,500 करोड़ रुपये के बीच धन लगा है. हालांकि बैंक इसे लेकर चिंतित नहीं हैं और उनका कहना है कि इस घटनाक्रम का उनके तुलन पत्र पर कोई खास असर नहीं होगा.

उधर, रिजर्व बैंक के गवर्नर डी. सुब्बाराव ने अधिकारियों को संकट के प्रभाव का अध्ययन करने को कहा है जिससे आवश्यक सिफारिशें की जा सकें. पश्चिम एशिया की सबसे बड़ी रीयल एस्टेट कंपनी दुबई वर्ल्ड पर 59 अरब डालर का ऋण है जिसका पुर्नभुगतान टालने से यह संकट पैदा हुआ.

एसबीआई और बैंक आफ बड़ौदा सहित बैंकों ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में उनके खाते दुरुस्त हैं. संयुक्त अरब अमीरात में सबसे बड़े ऋणदाता बैंक आफ बड़ौदा ने कहा है कि दुबई में उसका 5,000 करोड़ रुपये धन लगा हुआ है. वहीं, देश की सबसे बड़े बैंक एसबीआई का दुबई सहित संयुक्त अरब अमीरात में करीब 1,500 करोड़ रुपये धन लगा हुआ है.

बैंक आफ बड़ौदा के सीएमडी एम.डी. माल्या ने कहा कि हमारे कुल ऋण खाते का केवल सात-आठ फीसद पूरे खाड़ी क्षेत्र में है जो करीब 10,000 करोड़ रुपये है. ये खाते अच्छी तरह चल रहे हैं और बैंक के तुलन पत्र पर कोई खास असर पड़ने की आशंका नहीं है. माल्या ने कहा कि खाड़ी क्षेत्र में कुल ऋण में दुबई की हिस्सेदारी करीब 5,000 करोड़ रुपये है.

Advertisement
Advertisement