scorecardresearch
 

6 जनवरी 2018: दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ.पढ़ें सारी खबरें एक साथ....

Advertisement
X
लालू यादव को 3.5 साल जेल की सजा
लालू यादव को 3.5 साल जेल की सजा

11:26 PM मध्य प्रदेश: सड़क हादसे में मारे गए बच्चों को लोगों ने दी श्रद्धांजलि

11:11 PM पुणे की दो लड़कियों ने साइकिल से तय किया कश्मीर से कन्याकुमारी तक का सफर

23:02 PM आंध्र प्रदेश: इमारत में आग लगने से 1 की मौत, 6 घायल

10:41 PM उत्तराखंड: स्टेशन मास्टर ने बताया धुंध के चलते कम से कम 3 घंटे देरी से चल रही सभी ट्रेनें

10:18 PM विधानसभा के सामने आलू मिलने के मामले में एक सब इंस्पेक्टर समेत 4 सिपाही सस्पेंड

09:54 PM मुंबई: सिनेविस्टा स्टूडियो में लगी आग पर काबू पाया गया

09:53 PM दिल्ली: कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइन के डेलीगेशन ने CPI और CPIM के नेताओं से मुलाकात की

Advertisement

09:25 PM गुजरात: परेश धनानी होंगे विपक्ष के नेता

09:13 PM मुंबई: कंजुरमार्ग सिनेविस्ता स्टूडियो में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बताया लेवल 2

08:31 PM उत्तराखंड: शीतलहर का प्रकोप, 6 लोगों की मौत

08:31 PM उत्तराखंड: शीतलहर का प्रकोप, 6 लोगों की मौत

08:10 PM भीमा कोरेगांव हिंसा: वढु गांव के 7 लोगों को मिली ज़मानत

08:02 PM पाकिस्तान: जमात उद दावा का ट्व‍िटर अकाउंट संस्पेंड किया किया

07:55 PM केपटाउन टेस्ट: भारत पहली पारी में 209 पर ऑल आउट

07:38 PM केपटाउन टेस्ट: हार्दिक पांड्या शतक से चूके, 93 रन बनाकर आउट

07:30 PM लखनऊ: हज कमेटी दफ्तर की बाउंड्री वॉल को फिर सफेद रंग से रंगा गया

07:27 PM सजा सजा होती है, चाहे साढे तीन साल हो या फिर 7 साल: सुशील मोदी

07:11 PM कांग्रेस और RJD का गठबंधन जारी रहेगा

07:10 PM यूपी: थाने भी भगवा रंग में रंगने लगे, शुरुआत लखनऊ की कोतवाली कैसरबाग से

06:35 PM लालू की सजा के फैसले का स्वागत करते हैं: राम विलास पासवान

06:27 PM सजा पर बीजेपी का तंज, लालू और राहुल की गले मिलते फोटो ट्वीट की

06:06 PM चारा घोटाला: सभी दोषियों को हजारीबाग के ओपन जेल में रखा जाएगा

Advertisement

05:41 PM RJD के साथ गठबंधन है, किसी व्यक्ति के साथ नहीं: आरपीएन सिंह, कांग्रेस

05:39 PM JK: कांस्टेबल गुलाम नबी का हुआ अंतिम संस्कार

आज बारामुला में IED ब्लास्ट में हुई थी मौत

05:37 PM छत्त‍ीसगढ़: बलरामपुर में नक्सलियों ने 6 वाहन फूंके

05:35 PM सुल्तानपुर: नंदौली निवासी ने सऊदी अरब से SMS के जरिए दिया 3 तलाक

05:26 PM सोमवार को मिलेगी फैसले की कॉपी: प्रभात कुमार, लालू के वकील

05:25 PM लालू का ट्वीट, सामाजिक न्याय के लिए जान दे दूंगा पर BJP के साथ नहीं जाऊंगा

05:07 PM नैतिक जिम्मेदारी लेकर CM फडणवीस को इस्तीफा देना चाहिए: अशोक चव्हाण, कांग्रेस

05:06 PM महाराष्ट्र सरकार को पता है, भीमा कोरेगांव में पत्थर किसने फेंके: अशोक चव्हाण, कांग्रेस

05:05 PM भीमा कोरेगांव मामला, सरकार की नाकामयाबी: अशोक चव्हाण, महाराष्ट्र कांग्रेस

05:04 PM मेरठ: मुख्यमंत्री योगी ने आलू के भाव और बढ़ाएंगे

05:03 PM 487 रुपये प्रति क्व‍िंटल आलू खरीदेगी योगी सरकार

05:02 PM मुख्यमंत्री योगी ने आलू किसानों की समस्या पर चिंता जताई

05:01 PM लालू की जमानत के लिए जाएंगे हाईकोर्ट : तेजस्वी यादव

04:58 PM तेजस्वी यादव ने जारी किया लालू का लेटर, बिहारवासियों से शांति की अपील

04:58 PM J-K: कुपवाड़ा हिमस्खलन में कुल 10 लोग मारे गए, 3 का रेस्क्यू, सर्ज ऑपरेशन खत्म

Advertisement

04:38 PM मुंबई पब केस: एक्स IPS केके पाठक का बेटा और अग्न‍िकांड का आरोपी युग पाठक अरेस्ट

04:36 PM आगे की कानूनी प्रक्र‍िया के लिए जाएंगे HC: तेजप्रताप

04:33 PM कानून सबके लिए बराबर, लालू केस में कानून ने अपना काम किया: शाहनवाज

04:30 PM चारा घोटाला: देवघर कोषागार केस में लालू को जेल

04:29 PM चारा घोटाला: लालू को जमानत लेने जाना पड़ेगा हाईकोर्ट

04:28 PM चारा घोटाला: गोपीनाथ, त्रिपुरारी को 7 साल जेल और 10 लाख जुर्माना

04:27 PM चारा घोटाला: सुनील गांधी, संजय अग्रवाल को 7 साल जेल और 10 लाख जुर्माना

04:26 PM चारा घोटाला: जगदीश शर्मा समेत 4 को 7 साल जेल और 10 लाख जुर्माना

04:22 PM चारा घोटाला: लालू को मिली 3.5 साल जेल की सजा, 5 लाख जुर्माना

04:22 PM चारा घोटाला: IAS फूलचंद और महेश प्रसाद को 3.5 साल जेल और 5 लाख जुर्माना

04:21 PM चारा घोटाला: राजेंद्र प्रसाद, सुनील सिन्हा, सुशील कुमार को 3.5 साल जेल और 5 लाख जुर्माना

04:17 PM चारा घोटाला: लालू समेत सारे दोषी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम के अंदर खड़े हैं

04:16 PM चारा घोटाला: जज शिवपाल कोर्ट रूम पहुंचे

04:15 PM लालू ने बिहार‍वासियों के लिए पत्र लिखा: तेजस्वी यादव

04:14 PM लालू यादव का संदेश जन-जन तक पहुंचाएंगे: तेजस्वी यादव

Advertisement

04:07 PM J-K: कुपवाड़ा हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9

04:06 PM अमेरिका में 'bomb cyclone' की वजह से JFK एयरपोर्ट पर रनवे बंद

04:05 PM अमेरिका में 'bomb cyclone' की वजह से JFK एयरपोर्ट पर फंसे यात्री

03:58 PM चारा घोटाला: लालू यादव को थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सजा

03:57 PM पटना: RJD की बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच बांटी गई लालू की चिट्ठी

03:54 PM चारा घोटाला: लालू समेत 16 दोषियों को सुनाई जाएगी सजा

03:21 PM J-K: कुपवाड़ा हिमस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8

03:13 PM मुझे किसी पद का लालच नहीं है: तेजस्वी यादव

03:12 PM सभी ने मेरे ऊपर विश्वास किया है, मैं अपने दायित्व को पूरा करूंगा: तेजस्वी यादव

03:02 PM J-K: उधमपुर में खाई में गिरी मेटाडोर, 5 की मौत, 15 घायल

02:59 PM महाराष्ट्र में केजरीवाल की रैली को पुलिस ने नहीं दी मंजूरी

02:32 PM चारा घोटाला: 4 बजे होगा लालू समेत 16 दोषियों की सजा का ऐलान

02:26 PM चारा घोटाला: वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम में पहुंचे लालू यादव

02:12 PM चारा घोटाला: कोर्ट पहुंचे जज, लालू समेत 16 दोषियों पर होगा सजा का ऐलान

01:32 PM आतंकी संगठन जैश-ए मोहम्मद ने ली सोपोर हमले की जिम्मेदारी

Advertisement

01:15 PM छत्तीसगढ़: कोंडागांव में टिफिन बम के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार

01:02 PM यूपी: सहारनपुर क्राइम ब्रांच टीम की बदमाशों के मुठभेड़, 1 बदमाश को लगी गोली

दोनों तरफ से हुई फ़ायरिंग में देहरादून के रहने वाले एक दस हज़ार के इनामी बदमाश तासीफ के पांव में गोली लगी. घायल बदमाश कुरुक्षेत्र में भी एक डकैती में वांछित चल रहा था. दोनों तरफ़ से चली गोलियों में एक सिपाही भी जख्मी.

12:50 PM मेघालय: गारो हिल्स पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रैली को करेंगे संबोधित

12:24 PM दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में मीसा और शैलेश के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर

मनी लॉन्ड्रिंग केस में लालू की बेटी मीसा और दामाद शैलेश के खिलाफ ईडी ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की.

12:10 PM दिल्ली: कालिंदी कुंज के पास एक मुठभेड़, 2 बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात कालिंदी कुंज के पास एक मुठभेड़ के बाद दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. कुछ हथियार भी बरामद किए गए हैं. पकड़े गए दोनों बदमाशों पर लूट हत्या पुलिस पार्टी पर फायरिंग डकैती के कई दर्जन मामले दर्ज थे.

12:05 PM चारा घोटाला: डोरंडा कोषागार मामले में लालू को कोर्ट नहीं लाया जाएगा

सीबीआई के गवाह नहीं आने की वजह से लालू यादव को कोर्ट नहीं लाया जाएगा. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होगी.

Advertisement

11:56 AM मध्य प्रदेश: सतना में एंबुलेंस और ट्रक की टक्कर, मरीज की मौत, 3 घायल

11:35 AM J-K: सोपोर हमले में पुलिसकर्मियों की शहादत, उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख

11:12 AM हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर को पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

11:10 AM रांची: चारा घोटाला के एक और मामले में लालू यादव की पेशी

10:48 AM J-K: बारामूला में आतंकियों ने किया IED ब्लास्ट, 3 पुलिसकर्मी शहीद

10:36 AM छत्तीसगढ़: छिंद्दपुर गांव के सरपंच की नक्सलियों ने की हत्या

10:35 AM छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने 6 गाड़ियों को किया आग के हवाले

10:28 AM जम्मू कश्मीर: बारामूला के सोपोर में हुआ IED ब्लास्ट

10:21 AM मुंबई आग हादसा: आरोपी रेस्टोरेंट मालिक के वॉन्टेड पोस्टर जारी

09:59 AM दिल्ली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वेंकैया नायडू से की मुलाकात

09:35 AM ‏अमानतुल्ला का कुमार विश्वास पर हमला: फुंके हुए कारतूस खुद को बाहुबली कहते हैं

09:24 AM मध्य प्रदेश: होशिंगाबाद में सड़क हादसा, 1 की मौत, 12 घायल

09:10 AM J-K: तंगधार में हिमस्खलन, 5 शव बरामद, सर्च अभियान जारी

08:46 AM लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास, विधानसभा के सामने किसानों ने फेंके आलू

सरकार से नाराज़ किसानों का सड़क पर आलू फेंककर विरोध प्रदर्शन.

08:43 AM मेघालय: अमित शाह शिलॉंग में आज बीजेपी मुख्यालय का करेंगे उद्घाटन

08:30 AM J-K: कुपवाड़ा में तंगधार में हिमस्खलन, राहत-बचाव कार्य में जुटी सेना

08:26 AM तमिलनाडु: तीसरे दिन भी जारी ट्रांसपोर्ट यूनियन की हड़ताल

08:19 AM तमिलनाडु: डिप्टी सीएम ने रामेश्वरम मंदिर के किए दर्शन

07:46 AM दिल्ली: कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम, 5 फ्लाइट्स लेट

07:25 AM दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सिर्फ 200 मीटर, 5 फ्लाइट लेट

07:24 AM दिल्ली में शनिवार सुबह का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पहुंचा

06:54 AM कनाडा: टोरंटो एयरपोर्ट पर दो विमान टकराए, सभी यात्री सुरक्षित

06:52 AM अमेरिका ने फिलीस्तीनी शरणार्थ‍ियों के लिए फंड रोकने का खंडन किया

06:32 AM दिल्ली: कोहरे की वजह से 49 ट्रेन लेट, 18 कैंसिल, 13 का समय बदला गया

05:38 AM ईरान में सरकार के समर्थन में लाखों लोगों ने प्रदर्शन किया

04:19 AM ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट बैन करने की मांग को खारिज किया

04:00 AM इंटेल ने सिक्योरिटी पैच से कंप्यूटरों के धीमे होने की आशंका को खारिज किया

01:51 AM कुवैत में फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम गिरने से 11 लोग घायल

01:19 AM रवांडा और यूगांडा ने इजरायल के साथ माइग्रेंट डील पर दस्तखत करने से इंकार किया

12:54 PM दिल्ली: एक महीने तक कोई भी ड्रोन-UAV उड़ाने पर बैन

12:07 AM उत्तराखंड: औली में ट्रेकिंग करते भटक गए दिल्ली के 4 युवक मिले, वापस ला रही पुलिस

Advertisement
Advertisement