भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान (FTII) के गिरफ्तार 5 छात्रों को अदालत से जमानत मिल गई है. मंगलवार आधी रात को हुए 'हाई वोल्टेज ड्रामे' में पुलिस ने 5 छात्रों को गिरफ्तार किया था.
निदेशक का किया था घेराव
FTII के निदेशक प्रशांत पाथराबे का घेराव करने, दंगा करने और अन्य आरोपों में संस्थान के 5 छात्रों की गिरफ्तारी हुई थी. संस्थान के अध्यक्ष के तौर पर बीजेपी सदस्य व टेलीविजन अभिनेता गजेंद्र चौहान की नियुक्ति के खिलाफ पिछले 69 दिनों से हड़ताल कर रहे छात्रों ने सोमवार शाम को पाथराबे का घेराव कर लिया था. उन्होंने 2008 के बैच के अधूरे डिप्लोमा प्रोजेक्ट के आकलन करने के निर्णय के विरोध में घेराव किया था. पाथराबे को छह घंटे से अधिक समय तक अपने ऑफिस में ही रहना पड़ा.
कई धाराओं के तहत केस
गिरफ्तार किए गए छात्रों में FTII स्टूडेंट्स एसोसिएशन (FSA) के प्रतिनिधि विकास अर्स भी शामिल थे. पुलिस ने 15 छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिनमें 5 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 143, 147, 149, 323, 353, 506 आदि समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए. इनमें से कुछ आरोप गैर जमानती हैं. ये आरोप गैरकानूनी रूप से जमा होने, आपराधिक धमकी देने और दंगा करने से जुड़े हैं.