scorecardresearch
 

5 दिसंबर 2011: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 
10:56 PM: वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में उमेश यादव की जगह इरफान पठान को मौका. कर्नाटक के तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चोटिल प्रवीण कुमार की जगह लेंगे.
9:56 PM: अहमदाबाद में हुए तीसरे वनडे मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने भारत को 16 रनों से हरा दिया.
9:40 PM:
सैमी के थ्रो पर रोहित शर्मा आउट. भारत का नौंवा विकेट गिरा. रोहित ने 95 रनों का योगदान दिया.
8:15 PM: अन्ना हजारे को पीठदर्द की शिकायत, सुबह से कुछ खाया नहीं: अन्ना के सचिव सुरेश पठारे.
7:00 PM: स्टैंडिंग कमेटी ने मांगी लोकपाल पर एक हफ्ते की मोहलत. अब लोकपाल बिल के संसद के शीत काल सत्र में पारित होने पर असमंजस की स्थिति बन गई है.
6:32 PM: योगगरू बाबा रामदेव ने कहा, मेरा जीवन बेदाग है, सीबीआई को जांच में कुछ नहीं मिला. रामदेव ने कहा कि काला धन की बात सभी करते हैं लेकिन धन वापसी की बात कोई नहीं करता.
5:45 PM:
भारत के खिलाफ मोटेरा (अहमदाबाद) में तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 260 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने सैमुअल्स के 58 रन और सैमी (17 गेंद में 41 रन) व रसेल (18 गेंद में 40 रन) के अंतिम ओवरों में बहुत तेज बल्लेबाजी की बदौलत 5 विकेट पर 260 रन बना डाले. यादव, मिथुन और अश्विन को मिले 1-1 विकेट.
5:04 PM: जनलोकपाल पर चर्चा के लिए सभी पार्टियों को भेज रहे हैं पत्रः मनीष सिसोदिया.
4:34 PM: जे डे मर्डर केस में जिगना वोहरा को 9 दिसंबर तक पुलिस हिरासत.
4:20 PM: उत्तम नगर बिल्डिंग हादसे में दो गिरफ्तार.
देखिए कैसे दिल्ली के उत्तम नगर में गिरी थी चार मंजिला इमारत
4:14 PM: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, पूरी तरह वापस हो एफडीआई.
4:10 PM: नागपुरः अस्पताल में लगी आग. अस्पताल की चौथी मंजिल पर लगी है आग. दमकल की 4 गाड़ियां पहुंची. मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है.
4:00 PM: आम राय से लिया जाएगा एफडीआई पर निर्णयः सलमान खुर्शीद.
3:27 PM: कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा है कि अन्‍ना हजारे को अपनी टीम से बचकर रहना चाहिए.
2:45 PM: मोटेरा वनडे में वेस्‍टंडीज को लगा पहला झटका, विनय कुमार ने लेंडल सिमंस को 1 रन के निजी स्‍कोर पर चलता किया.
2:05 PM: मोटेरा वनडे: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
12:35 PM: सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा के रिहायशी क्षेत्रों में बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने 2 महीने के अंदर बैंकों को बंद करने का आदेश दिया है.
12:08 PM: रिटेल में एफडीआई को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उसे बिचौलियों की पार्टी करार दिया है.

11:55 AM: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सुषमा स्‍वराज से की बात, संसद चलने देने के लिए कहा.
11:50 AM: लखनऊ में अनशन के लिए अन्‍ना समर्थकों को इजाजत नहीं मिली.

 तस्‍वीरों में देखें देव आनंद की जिंदगी...

11:28 AM: 11 दिसंबर के अनशन को लेकर सभी दलों को चिट्ठी लिखेगी टीम अन्‍ना.
11:04 AM: बिहार विधानसभा में पेश किया गया लोकायुक्‍त बिल.
10:34 AM: भंवरी देवी मामले में सीबीआई मुख्‍यालय में होगी महिपाल मदेरणा से पूछताछ. कल ही मदेरणा को सीबीआई दिल्‍ली लेकर आई थी.

सिल्‍क स्मिता की अनदेखी तस्‍वीरें

10:10 AM: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में 12 पैसे की गिरावट.
09:55 AM: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने रविवार की रात प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) के अध्यक्ष व मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस हमले में उनका पुत्र घायल हो गया.
09:10 AM: ऑस्ट्रेलियाई यूरेनियम पर बराबर का दर्जा चाहता है पाक.

Advertisement

भ्रष्‍टाचार के खिलाफ आप भी लें शपथ

07:45 AM: आज सीरीज पर कब्जे का दिन, अहमदाबाद के मोटेरा में विंडीज के खिलाफ तीसरा मैच, भारत 2-0 से आगे.
7:40 AM: देश में ही बनेगा महाशतक, वेस्टइंडीज सीरीज में हो सकती है सचिन की वापसी, आज चुनी जाएगी दो मैचों की टीम.
7:35 AM: उद्धव ठाकरे ने फिर उगला जहर, प्रधानमंत्री को बताया मोम का पुतला, चिदंबरम पर आंतकियों को शरण देने का आरोप.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

7:30 AM: 11 दिसंबर के अनशन को लेकर टीम अन्ना की तैयारी जोरों पर, फेसबुक और एसएमएस के जरिए लोगों से अपील.

7:25 AM: स्कूल के समारोह में एक मंच पर आए आडवाणी और पवार, रत्नागिरी की मुलाकात से बढ़ी सियासी गर्मी.
7:20 AM: अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने नाटो हमले को लेकर की पाक राष्ट्रपति जरदारी से फोन पर बात, घटना पर जताया दुख.

देव आनंद पर खास कवरेज देखने के लिए क्लिक करें.

7:15 AM: देव आंनद का अंतिम संस्कार लंदन में ही संभव, सदाबहार अभिनेती की आखिरी इच्छा- फैन्स को ना दिखाएं मरा चेहरा.

Advertisement
Advertisement