2011 से 2013 के बीच कुल 339 अपराधियों को फांसी की सजा सुनाई गई. बुधवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल का जवाब देते हुए गृह राज्य मंत्री हरिभाई चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रपति के पास 5 दया याचिकाएं लंबित पड़ी हैं जिनमें 9 अपराधी शामिल हैं.
हरिभाई चौधरी ने नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के हवाले से यह जानकारी दी. 2011 में 117, 2012 में 97 और 2013 में 125 अपराधियों को सजा-ए-मौत सुनाई गई. गृहराज्य मंत्री ने कहा कि हमारे पास मौजूद जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति के पास 5 दया याचिकाएं लंबित हैं जिनमें 9 दोषी शामिल हैं. ये याचिकाएं धारा 72 के तहत लंबित हैं. NCRB के आंकड़ों के मुताबिक 2011 में किसी को फांसी नहीं हुई वहीं 2012 और 2013 में एक-एक दोषी को फांसी पर लटकाया गया.
-इनपुट PTI