श्रीनगर में चुनावों के दौरान भले ही हिंसा करने वाले लोग अलगाववादियों और पाकिस्तान की सह पर काम कर रहे हों. वहीं दूसरी तरफ़ आतंक का सफाया करने के लिए सुरक्षा बल लागतार अपने ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.
लोक सभा में गृह मंत्रालय ने अपने लिखित जवाब में कहा है कि इस साल तीन महीनों में जम्मू कश्मीर भारत पाकिस्तान सीमा पर 25 आतंकी मुड़भेड़ हुए जिसमें 33 खूंखार आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया हैं इसके साथ ही इन्हीं ऑपरेशनों के दौरान 20 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार भी किया हैं. लोक सभा में अपने लिखित जवाब में गृह मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि तीन महीनों में सुरक्षा बलों और आतंकियों की मुड़भेड़ में 10 जवान शहीद भी हो गए हैं.
आपको बता दें, ख़ुफ़िया रिपोर्ट से इस बात का ख़ुलासा हुआ है कि पाकिस्तान की तरफ से आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तान की सह पर एक बार फिर लॉंचिंग पैड पर लश्कर और जैश के आतंकियों को भेजने में जुटा है, और सीमा पार करने की कोशिश कर रहा है. ख़ुफ़िया रिपोर्ट से ये जानकारी मिली है ,कि करीब 25 से 30 लॉंचिंग पैड को फिर से पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI ने सक्रिय कर दिया है. इन लॉंचिंग पैड्स पर लश्कर ,जैश, हिज़्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों के साथ साथ विदेशी आतंकी तालिबानी और अफ़गानी आतंकी के मूवमेंट को सुरक्षा एजेंसियों ने इंटरसेप्ट किया है.
दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जिन लॉंचिंग पैड को बंद कर दिया था वहां अब एक बार फिर बड़ी संख्या में ट्रेनिंग कैम्प से आतंकियों को लाकर भारत के अंदर भेजने का बड़ा प्लान तैयार हुआ है.
आजतक के पास आतंकी कैम्पों और लॉंचिंग पैड्स की पूरी लिस्ट मौजूद है.जिसमें साफ़ साफ़ हमारी सुरक्षा एजेंसियों को ये पता है, कि इस समय लश्कर ,जैश और हिज़्बुल के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. उनको किन रास्तों से लॉंचिंग पैड्स के जरिये भारत में आतंकी भेजने का ISI का प्लान है.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक पाक अधिकृत कश्मीर में 17-18 ट्रेनिग कैम्प में आतंकियो को ट्रेंड करके POK में ही मौजूद 25 से 30 लॉंचिंग पैड्स से भेजने का बड़ा प्लान बनाया है.