scorecardresearch
 

मध्‍य प्रदेश में 64 दिन में 324 हत्या की वारदात

मध्य प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चले हैं और अपराधी बेखौफ. यही कारण है कि बीते 62 दिनों में हत्या की 324 की वारदातें हुई. इस तरह प्रतिदिन पांच से अधिक हत्याएं हुईं.

Advertisement
X
मध्‍य प्रदेश
मध्‍य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अपराध बेलगाम हो चले हैं और अपराधी बेखौफ. यही कारण है कि बीते 62 दिनों में हत्या की 324 की वारदातें हुई. इस तरह प्रतिदिन पांच से अधिक हत्याएं हुईं.

विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेडा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में राज्य के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया कि राज्य में एक दिसंबर, 2012 से 31 जनवरी, 2013 के बीच कुल 324 हत्याएं हुई हैं. सबसे अधिक 20 हत्याएं इंदौर में हुईं. सागर में 16 और उज्जैन में 14 हत्याएं हुईं.

अन्य अपराधों पर नजर दौड़ाएं तो पता चलता है कि इस अवधि में दुष्कर्म की 568 घटनाएं हुईं. सबसे अधिक 25 घटनाएं भोपाल में दर्ज की गईं. इसके अलावा बैतूल में 22 और राजगढ़ में दुष्कर्म के 21 मामले दर्ज किए गए. इस अवधि में सामूहिक दुष्कर्म के 39 मामले सामने आए. सबसे अधिक चार सामूहिक दुष्कर्म विदिषा व देवास में हुए.

Advertisement

सरकार की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि हत्या के प्रयास, लूट, बलवा, चोरी नकबजनी और अपहरण जैसी वारदातें औसतन एक दिन में चार और पांच से अधिक हुई हैं.

Advertisement
Advertisement