मध्य प्रदेश में बैतूल जिले की भैंसदेही तहसील में गत 13 फरवरी को आयोजित अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने जाने से रोकने पर एक अध्यापक की पत्नी ने मुख्यमंत्री के सामने ही स्वयं पर किरोसीन डालकर आत्मदाह की कोशिश की. अध्यापक सुखदेव बेलेकर ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस घटना के बाद से ही लगातार उसे प्रताड़ित कर अपनी पत्नी को पागल करार देने के लिए दबाव बना रही है.
अध्यापक बेलेकर ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पुलिस अधिकारियों द्वारा धमकी दी जा रही है कि यदि पत्नी के पागल होने का सर्टिफिकेट नहीं प्रस्तुत किया गया तो उसकी पत्नी गीताबाई के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज देंगे तथा तुमको नौकरी से निकलवा देंगे.
इस घटना के बाद बैतूल पहुंचे अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर अध्यापक की पत्नी को परेशान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होने चेतावनी दी है कि यदि अध्यापक की पत्नी को प्रताड़ित करना बंद नहीं किया जाएगा तो प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उनके सामने अध्यापक की पत्नी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने का मामला पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गया है. बेलेकर ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त या पागल नहीं है. पुलिस की धमकी की वजह से परेशान होकर उसकी पत्नी ने दो दिन से खाना नहीं खाया है. यदि उसे कुछ होता है तो इसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा.