देश, दुनिया, मनोरंजन और खेल जगत से जुड़ी तमाम बड़ी खबरें.
11:25PM बीजेपी से निकाले गए जसवंत सिंह
बीजेपी से निकाले गए जसवंत सिंह. बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जसवंत सिंह. 6 साल के लिए बीजेपी से निकाले गए जसवंत सिंह.
09:09 PM आज तक के शो '10तक' को बेस्ट न्यूज बुलिटन का अवॉर्ड
आज तक के शो बजट कैफ को अवॉर्ड. बिजनेस स्पेशल कैटेगरी का इंडियन न्यूज टेलिविजन अवॉर्ड. '10तक' को बेस्ट न्यूज बुलिटन का अवॉर्ड.
08:41 PM आज तक के शो बजट कैफ को अवॉर्ड
आज तक के शो बजट कैफ को अवॉर्ड. बिजनेस स्पेशल कैटेगरी का इंडियन न्यूज टेलिविजन अवॉर्ड.
06:10 PM ऑपरेशन धोनी में खुलासा कि बेईमान नहीं हैं धोनी
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर फिक्सिंग के आरोपों के छींटे पड़ चुके हैं. लेकिन क्या धोनी इस फिक्सिंग के मकड़जाल में हिस्सेदार हैं? धोनी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अरुण पांडे ने आजतक के स्टिंग ऑपरेशन में इस राज से पर्दा उठा दिया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया कि धोनी फिक्सिंग में लिप्त नहीं हैं.
05:11 PM सूत्रः बीजेपी से बाहर किए जा सकते हैं जसवंत सिंह
सूत्रः बीजेपी से बाहर किए जा सकते हैं जसवंत सिंह. आज शाम तक हो सकती है घोषणा.
04:42 PM गुजरातः 2002 दंगों के केस में बीजेपी विधायक बरी
गुजरातः 2002 दंगों के केस में बीजेपी विधायक बरी. पाटन कोर्ट ने विधायक शंकर चौधरी और अन्य 50 आरोपियों को राधनपुर दंगों के मामले में बरी किया.
04:30 PM मोदी देश का सबसे बड़ा खलनायकः इमरान मसूद
इमरान मसूद ने कहा, 'सपा और बीजेपी की मिली भगत है. सपा और बीजेपी की वजह से यह सब हुआ है. मोदी से किसी कीमत पर माफी नहीं. मुकाबला करने के लिए हमेशा लड़ता हूं और हमेशा लड़ता रहूंगा. सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए मुझे जो कुछ करना पड़ेगा चाहे अपनी जान भी देनी पडे मैं अपनी जान भी दूंगा. मुझे सिर्फ़ उन शब्दों पर अफसोस है, लेकिन मोदी से कोई माफी का मतलब नहीं क्योंकि वो असंसदीय शब्द थे उनके लिए मैं पहले खेद व्यक्त कर चुका हूं, उसके ऊपर कायम हूं. लेकिन मोदी स्टेट का सबसे बड़ा खलनायक है, निश्चित रूप से मोदी के लिए हमेशा लड़ाई लड़ूंगा.'
04:05PM मसूद की मोदी पर टिप्पणी की कांग्रेस निंदा करती है: राहुल
इमरान मसूद की नरेंद्र मोदी पर किए गए टिप्पणी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नाराज हैं. उन्होनें मसूद के बयान की निंदा की है.
03.13PM साबिर अली की सदस्यता रद्द: बीजेपी
02.56PM गाजियाबाद में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं: राज बब्बर
कांग्रेस नेता राज बब्बर का कहना है कि गाजियाबाद में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और बिजली की व्यवस्था भी ठीक नहीं है.
02.38PM मोदी के लिए 100 बार जेल जाने को तैयार हूं: इमरान मसूद
सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद यहां की जेल में पहुंच गए हैं. मसूद का कहना है कि वो मोदी के लिए 100 बार जेल जाने को तैयार हैं. मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
01.59PM इमरान मसूद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. मसूद पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है.
01.52PM नोएडा: सेक्टर 11 की एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग, एक की मौत
नोएडा के सेक्टर 11 की एक एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई है. आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
01.18PM अजमेर: ‘आप’ उम्मीदवार ने नाम वापस लिया
अजमेर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजय कुमार ने नॉमिनेशन के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया है.
01.10PM मुरादाबाद में लोगों से मिल रहे हैं राहुल गांधी
12.49PM बीजेपी का एजेंडा देश के खिलाफ: एंटनी
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी का मोदी पर हमला, बोले- बीजेपी का एजेंडा देश के खिलाफ है और यह बेहद खतरनाक है. अगर बीजेपी सत्ता में आई तो देश में अहिंसा फैल जाएगी. एके 47 वाला मोदी का बयान ठीक नहीं था और इससे सेनाओं का आत्मविश्वास कम होता है. कोई भी देशभक्त व्यक्ति ऐसा बयान नहीं दे सकता.
12.48PM दिल्ली में सरकार बनेगी, एक कमल बागपत से चाहिए: मोदी
नरेंद्र मोदी ने बागपत में कहा बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए एक पुलिसवाले को लेकर आया हूं. उन्होंने कहा इस पुलिसवाले को चुन कर भेजो, यहां की बहन-बेटियों की रक्षा करेगा. उन्होंने कहा दिल्ली में सरकार तो बनेगी, हमें बागपत से भी एक कमल चाहिए.
12.45PM गर्व है कि मैं विचारधारा से निकला व्यक्ति हूं: मोदी
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे ने कहा कि मोदी एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा है और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं एक विचारधारा से निकला हुआ व्यक्ति हूं.
12.38PM यूपीए सरकार में जवानों और किसानों का सम्मान नहीं: मोदी
नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने नारा दिया था ‘जय जवान जय किसान’, लेकिन यूपीए सरकार में ‘मर जवान मर किसान’.
12.32PM नरेंद्र मोदी ने साधा अजित सिंह पर निशाना
नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे अजित सिंह ने अपने पिता का रास्ता छोड़ दिया है और वे कांग्रेस की गोद में बैठ गए हैं. उन्होंने कहा सत्ता सुख के लिए उन्होंने पिता का रास्ता छोड़ दिया है.
12.29PM देश की चीनी कौन चबा ले गया: मोदी
नरेंद्र मोदी ने सवाल किया कि किसानों को गन्ने की कीमत नहीं मिल रही इसके लिए कौन जिम्मेदार है. उन्होंने सवाल उठाया कि देश की चीनी कौन चबा ले गया.
12.25PM वन रैंक, वन पेंशन अभी तक नहीं हो पाया: मोदी
2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार बनती तो वन रैंक, वन पेंशन का मामला सुलझ गया होता.
12.20PM देश में सैनिकों का सम्मान नहीं हो रहा: मोदी
बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था. लेकिन आज किसान और जवान का सम्मान नहीं हो रहा. उन्होंने कहा पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काटकर ले गया और दिल्ली में प्रधानमंत्री ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को चिकन बिरयानी खिलाई.
12.18PM 2014 में कमल और मोदी का नारा है: नरेंद्र मोदी
बागपत में रैली को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि 1857 में कमल और रोटी का नारा था और 2014 का नारा कमल और मोदी है. उन्होंने कहा 1857 में अंग्रेज मुक्त भारत का सपना था और 2014 में देश को कांग्रेस मुक्त कराना है.
12.12PM खाद्य सुरक्षा से करोड़ो लोगों को फायदा हुआ: मनमोहन सिंह
असम के शिवसागर में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है. उन्होंने कहा हमने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं और देश में गरीबी तेजी से कम हुई है.
प्रधानमंत्री ने कहा- हमने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है.
- हमने किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई हैं. उन्होंने कहा यह सब इसलिए हुआ क्योंकि हमने अन्न उत्पादन में रिकॉर्ड स्तर को छुआ है.
- 2004 से 2011 के बीच पहले के मुकाबल गरीबी तीन गुना तेजी से घटी है.
- वोट डालने से पहले कांग्रेस सरकारों और अन्य पार्टियों की सरकारों के कामों की तुलना कर लें. पिछले 10 सालों में जो काम हुए हैं वे पहले की किसी भी सरकार के 10 सालों में नहीं हुए.
- एक प्रधानमंत्री के तौर पर पिछले 10 सालों में मैंने अपने काम को सर्वोत्तम तरीके से, ईमानदारी और इज्जत से किया है.
- आपने प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी सेवा करने का मौका दिया इसके लिए मैं आपका आभारी हूं.
- हमने आपकी उम्मीदों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत की है, हालांकि आपकी कुछ उम्मीदें हम पूरी नहीं कर पाए.
12.10PM जनरल वीके सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
गाजियाबाद से बीजेपी के उम्मीदवार जनरल वीके सिंह के खिलाफ आचार संहित उल्लंघन के मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई.
12.08PM हवा सिर्फ नरेंद्र मोदी की है: मीनाक्षी लेखी
बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने मफलर उतार दिया है, अब उन्हें अवा लगने लगी है. हवा सिर्फ नरेंद्र मोदी की है.
12.03PM सेना के आधुनिकीकरण का काम सही दिशा में चल रहा है: एंटनी
रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी का कहना है कि भारतीय सेना अच्छी तरह से तैयार है और उसके आधुनिकीकरण का काम अच्छी तरह से चल रहा है. वे 24 घंटे अलर्ट रहते हैं, जब भी कोई आरोप लगता है तो हम कठोर कार्रवाई करते हैं.
11.55AM चुनाव आयोग ने मुंबई में सपा कार्यालय बंद कराया
मुंबई में चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के ऑफिस को बंद करा दिया है. आयोग का कहना है कि पार्टी ने ऑफिस खोलने की इजाजत नहीं ली थी और यह आचार संहिता का उल्लंघन है. मुंबई के नॉर्थ-वेस्ट से सपा उम्मीदवार कमाल खान इसी ऑफिस से निकलकर नामांकन दाखिल करने के लिए जाने वाले हैं.
11.52AM साबिर अली जेडीयू में स्वीकार थे तो बीजेपी में क्यों नहीं: ठाकुर
बीजेपी नेता सीपी ठाकुर का कहना है कि साबिर अली को बीजेपी में ही रहना चाहिए, कल तक जेडीयू में स्वीकार थे तो बीजेपी में क्यों नहीं.
11.40AM इस बार बीजेपी और कांग्रेस को बहुमत नहीं मिलेगा: पवार
पवार ने कहा कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस में से किसी को भी बहुमत नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा भले ही इस बार सर्वे मोदी की लहर दिखा रहे हों, लेकिन आपको नहीं भूलना चाहिए कि 2004 में भी नतीजे ओपिनियन पोल के बिल्कुल उलट आए थे.
11.36AM मनीष तिवारी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं: मोदी
नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं उनके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं. मनीष तिवारी एम्स में भर्ती हैं.
11.35AM मोदी के विकास के वादों में यकीन नहीं है: पवार
शरद पवार ने कहा कि उन्हें नरेंद्र मोदी के विकास के वादों में यकीन नहीं है.
11.30AM यूपीए-2 में कई खामियां रही हैं: शरद पवार
एनसीपी नेता और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार का कहना है कि यूपीए-2 में कई खामियां रही हैं. उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी में कोई ताकत नहीं है. यही नहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी की हवा निकालने की कोशिश करते हुए कहा कि गुजरात में विकास गिरा है और लोग चेहरा देखकर वोट नहीं करेंगे.
11.08AM ट्वीट हटाया लेकिन साबिर अली का विरोध कायम है: नकवी
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने विवाद बढ़ने के बाद साबिर अली के बारे में किया गया अपना ट्वीट तो हटा लिया है, लेकिन वे अब भी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा मैंने साबिर अली के बारे में जो कुछ कहा था, अब भी उस पर कायम हूं, मैं अब भी कह रहा हूं कि उन्हें पार्टी ने निकाल देना चाहिए. उन्होंने कहा मैंने अपना ट्वीट इसलिए हटाया क्योंकि इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम था. मैंने बाद में विचार किया कि मुझे दाऊद के नाम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. उन्होंने कहा लेकिन साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने को लेकर मेरा विरोध अब भी जारी है.
11.02AM पार्टी जल्द ही साबिर अली पर फैसला लेगी: नंद किशोर यादव
बीजेपी नेता नंद किशोर यादव का कहना है कि कल ही पार्टी में शामिल हुए साबिर अली पर पार्टी जल्द ही फैसला लेगी.
10.58AM कोई बीजेपी में अपमानित होता है तो उसका स्वागत है: शिवपाल यादव
सपा नेता शिवपाल यादव का कहना है कि अगर कोई बीजेपी में अपने आप को अपमानित महसूस करता है तो उसका सपा में स्वागत है.
10.48AM श्रीनगर में आईईडी डिफ्यूज किया गया
जम्मू एवं कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार सुबह आईईडी डिफ्यूज किया गया. पुलिस को शहर के बेमिना इलाके में यह आईईडी मिला था. कल ही आतंकवादियों ने जम्मू क्षेत्र के कठुआ में हमला किया था.
10.46AM मोदी लहर है तो ऐसे लोगों का समर्थन क्यों: कपिल सिब्बल
साबिर अली को पार्टी में शामिल करने पर बीजेपी में मचे घमासान पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता और केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल का कहना है कि अगर मोदी की लहर है तो ऐसे लोगों का समर्थन लेना पड़ रहा है.
10:45AM नकवी ने साबिर अली पर किया ट्वीट हटाया
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने को लेकर ट्वीट के जरिए नारजगी जताई थी. लेकिन अब नकवी ने वो ट्वीट हटा लिया है.
10.11AM कांग्रेस को हराना है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा: गडकरी
साबिर अली को बीजेपी में लिए जाने पर पार्टी में अलग-अलग राय हैं. पूर्व बीजेपी अध्यक्ष नितिन गडकरी का कहना है कि अगर कांग्रेस को हराना है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा.
10.09AM साबिर अली पर फैसला वापस लिया जाना चाहिए: बलबीर पुंज
मुख्तार अब्बास नकवी के बाद अब बीजेपी नेता बलबीर पुंज का कहना है कि साबिर अली को बीजेपी में लिए जाने का फैसला वापस होना चाहिए, बीजेपी के चरित्र के साथ मेल नहीं खाते साबिर अली.
10.03AM मुख्तार अब्बास नकवी ने हटाया अपना ट्वीट
बीजेपी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने साबिर अली को बीजेपी में शामिल किए जाने के बाद उनको लेकर किया अपना ट्वीट हटा दिया है.
09.55AM लॉस एंजेलिस में 5.3 रिक्टर स्केल का भूकंप
09.45AM गाजियाबाद से फर्जी इंस्पेक्टर गिरफ्तार, चोरी की कार बरामद
गाजियाबाद के इन्द्रापुरम इलाके में फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया है. फर्जी इंस्पेक्टर का नाम मंगल पांड्ये है, जो बागपत का रहने वाला है. फर्जी इंस्पेक्टर से चोरी की ऑल्टो कार और दिल्ली पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है. कपिल नाम का उसका एक साथी फरार है.
08.59AM दिल्ली: पार्क में मिली 32 साल की महिला की लाश, रेप का शक
दिल्ली के उत्तम नगर के एक पार्क में 32 साल की महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. महिला के शरीर पर चोट के निशान है और लोगों को शक है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है.
08.48AM सहारनपुर में राहुल गांधी की रैली हुई रद्द
सहारनपुर में आज होने वाली राहुल गांधी की रैली को रद्द कर दिया गया है. अब वे मुरादाबाद और गाजियाबाद में रैली करेंगे.
08.30AM सहारनपुर में रद्द हो सकती है राहुल गांधी की रैली
सहारनपुर में आज होने वाली कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली रद्द हो सकती है. सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद को मोदी के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के कारण गिरफ्तार किया गया है. मुरादाबाद और गाजियाबाद में होगी राहुल गांधी की रैली
08.22AM भोपाल: 10 लाख घूस लेने के आरोप में आयकर उपायुक्त गिरफ्तार
सीबीआई ने भोपाल में आयकर उपायुक्त पूनम रॉय को 10 लाख रुपये की घूस की पेशकश को स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
08.20AM धोनी ने सीएसके की कप्तानी से इस्तीफे की पेश की
टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी से इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने दो दिन पहले ही अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी थी.
07.55AM इमरान मसूद ने राहुल गांधी की मुश्किल बढाई, आज सहारनपुर में रैली
मोदी पर जहर उगलने वाले सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद गिरफ्तार, रात 3.30 बजे पुलिस ने कसा शिकंजा. इमरान मसूद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की भी मुश्किल बढ़ा दी है. आज ही सहारनपुर में ही राहुल गांधी की रैली है.
07.35AM बीजेपी से बाहर हो सकते हैं साबिर अली
जेडीयू के बागी साबिर अली को लेकर बीजेपी में मचा घमासान, कई बीजेपी नेताओं के बाद संघ ने भी उठाए सवाल, 24 घंटे के भीतर बीजेपी से बाहर हो सकते हैं साबिर अली.
06.45AM आज मोदी के खिलाफ उम्मीदवार घोषित करेगी कांग्रेस
कांग्रेस आज नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी में अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. सूत्रों के मुताबिक स्थानीय नेता को दिया जा सकता है टिकट.
05:40AM सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद गिरफ्तार
भड़काऊ भाषण देने के आरोपी सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी इमरान मसूद को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया. भारी भरकम फोर्स के साथ जिले के अधिकतर SO, CO व खुद SSP गिरफ्तारी के समय मौजूद थे. इमरान मसूद को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. रात को लगभग 3.30 बजे गिरफ्तार किया गया.
05:00AM आईसीसी टी20 रैंकिंगः नंबर वन बनी टीम इंडिया
टी 20 वर्ल्ड कप में भारत के शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर वन बनी टीम इंडिया.
12:24 AM कांग्रेस में किसी ने मुझसे वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए नहीं कहा: दिग्विजय
वाराणसी लोकसभा सीट से नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के नाम पर गंभीरता से विचार होने की अटकलों के बीच स्वयं सिंह ने आज कहा कि उनकी पार्टी में किसी ने उनसे इस मुद्दे पर बात नहीं की है.
12:14 AM AAP की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भाजपा के दो पूर्व सदस्य
आम आदमी पार्टी ने आज आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात में आठ प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें भाजपा के दो पूर्व सदस्य शामिल हैं. पार्टी ने हालांकि वडोदरा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जहां से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के मधुसूदन मिस्री चुनाव लड़ रहे हैं. आप ने भाजपा के पूर्व विधायक कानू कलसारिया को भावनगर और भाजपा की पूर्व सदस्य वंदना पटेल को मेहसाणा सीट से उम्मीदवार बनाया है.