scorecardresearch
 

आंध्र में किराएदार ने फेंका मकान मालकिन और उसकी बेटी पर तेजाब

आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में किराएदार ने मकान मालकिन और उसकी बेटी पर तेजाब फेंक कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात राजूपेट इलाके में हुई जब आरोपी सुबहानी ने अपनी मकान मालकिन की बेटी हादिजा पर तेजाब फेंका.

Advertisement
X

आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में किराएदार ने मकान मालकिन और उसकी बेटी पर तेजाब फेंक कर उन्हें घायल कर दिया. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात राजूपेट इलाके में हुई जब आरोपी सुबहानी ने अपनी मकान मालकिन की बेटी हादिजा पर तेजाब फेंका.

उन्होंने बताया कि हाजिदा की मां जरीना अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तो उस पर भी तेजाब पड़ गया. इनागुडूरू पुलिस इंस्पेक्टर के. साई प्रसाद ने बताया कि सुबहानी अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ चुका है और राजूपेट में रह रहा था.

वह कथित रूप से दो साल से हाजिदा के पीछे था और उससे शादी का ख्वाहिशमंद था. हाजिदा ने बार बार उसकी पेशकश ठुकरा दी, जिससे नाराज सुबहानी ने हाजिदा पर तेजाब का हमला कर दिया.

दोनों मां-बेटी 30-40 प्रतिशत जल गईं. उन्हें मछलीपत्तनम सरकारी अस्पताल से विजयवाड़ा भेज दिया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जाती है.

सुबहानी भी तेजाब से जला. उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement