बिहार में दिन के औसत तापमान में सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट और पछुआ हवाओं के कारण सर्दी की ठिठुरन जारी है. गुरुवार को राज्य में सबसे ठंडा स्थान नवादा रहा. ठंड के कारण कोहरा होने से रेल और हवाई यातायात पर बिहार में प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. नई दिल्ली से उत्तर बिहार की ओर आने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. दर्जनों ट्रेने अपनी निर्धारित समय से घंटों विलंब से चल रही हैं.
मौसम विज्ञान केंद्र, पटना के निदेशक एके सेन ने बताया कि पछुआ हवाओं और दिन के औसत तापमान में सामान्य से करीब पांच डिग्री सेल्सियस की कमी के कारण बीते कुछेक दिनों से गिरावट के कारण ठंड का प्रकोप जारी है. गुरुवार को नवादा बिहार का सबसे ठंडा स्थान रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की आशंका है. बिहार के अन्य हिस्सों में सुबह के समय कोहरा लगा रहेगा, जबकि नेपाल से सटे उत्तर बिहार के इलाकों में दिन में 10 बजे तक कोहरे की स्थिति रहेगी.
पूर्व मध्य रेलवे सूत्रों ने बताया कि कल राजेंद्र नगर से खुलने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित छह ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया. कोहरे के कारण एक दर्जन से अधिक ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.
सुबह न कोई विमान उड़ा, न हुई लैंडिंग
कोहरे और खराब दृश्यता के कारण बिहार में हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. यहां पटना एयरपोर्ट से प्रतिदिन औसतन 12 जोड़े विमानों का परिचालन होता है, लेकिन सुबह खराब दृश्यता के कारण एक भी विमान ने उड़ान नहीं भरी और लैंडिंग भी नहीं हुई. हवाई अड्डा सूत्रों ने बताया कि दोपहर 2.13 बजे पर पहले विमान ने लैंडिंग की, जबकि करीब पौने तीन बजे पहले विमान ने उड़ान भरी.
अलाव की व्यवस्था की गई
आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि राज्य में शहरी इलाकों में बस पड़ाव, रैन बसेरों, चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था के लिए जिलों को कुल मिलाकर 28 लाख रुपये की राशि जारी की गई है. 480 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है और अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.
कहां कितना रहा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ने बताया कि राज्य में नवादा के बाद सबसे ठंडा स्थान गया और बांका रहे. गया का न्यूनतम तापमान 5.3 और बांका का 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 6.8, भागलपुर के पास सबौर का 6.6, दरभंगा का 6.3 और मधेपुरा का 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.