scorecardresearch
 

सोने की तस्करी के आरोप में जेट एयरवेज का कर्मचारी गिरफ्तार, सोफे से बरामद हुआ 27 लाख का गोल्ड

मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने गुरुवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
गिरफ्तार हुआ जेट एयरवेज का कर्मचारी
गिरफ्तार हुआ जेट एयरवेज का कर्मचारी

मुंबई सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट ने गुरुवार को मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जेट एयरवेज के केबिन क्रू मेंबर को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया.

25 वर्षीय दीपक पांडे नाम के इस शख्स से अधिकारियों ने 27.92 लाख रुपये कीमत की दस सोने की छड़ें जब्त कीं, जिन्हें वह दुबई से मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को लेकर आया था. वह जेट एयरवेज की फ्लाइट नंबर 9W-543 से सफर कर रहा था.

दीपक ने यह सोना एयरपोर्ट पर एक सोफे में रख दिया था, ताकि वह पकड़ा न जाए. लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उसकी चालाकी पकड़ी गई. उसने पचास हजार रुपये कमाने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement