आगरा में खतरनाक ऑक्सिटोसिन के 25 हजार इंजेक्शन और लाखों की दवाएं पकड़ी गई हैं. बिहार के हाजीपुर से आए इंजेक्शनों को आगरा की मंडी में खपाया जाना था. वहीं दवाओं को हाजीपुर भेजना था.
ड्रग डिपार्टमेंट ने आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के पार्सल गोदाम पर छापा मारकर दवाओं और इंजेक्शनों को जब्त किया. इनमें से इंजेक्शन तो उत्तम सिंह के नाम से बुक थे.
विभाग इस नाम और पते की जांच कर रहा है. वहीं जब्त की गईं 20 लाख की दवाएं हाजीपुर में किसी रियाज को भेजी जानी थीं. ये सारी दवाएं सैंपल की थीं.