scorecardresearch
 

चीन से बड़ी मात्रा में आ रहीं नकली दवाएं

केन्द्र सरकार द्वारा चीनी खिलौनों व अन्य चीजों पर प्रतिबंध के बाद अब दवा के अवैध आयात पर उसकी नींद टूटी है.  चीन से भारत में बडे पैमाने पर नकली दवाएं आयात की जा रही हैं.

Advertisement
X

केन्द्र सरकार द्वारा चीनी खिलौनों और कुछ अन्य चीजों पर प्रतिबंध लगाने के बाद अब एक और सामान के अवैध आयात पर उसकी नींद टूटी है. अब चीन से भारत में बडे पैमाने पर जानलेवा नकली दवाएं आयात की जा रही हैं.

अवैध आयात पर होगी सख्‍त कार्रवाई
इस अवैध धन्धे के बारे में पता लगते ही केन्द्र सरकार ने कहा है कि अवैध आयात करने वालों पर अब कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘देश में कई जगहों से चीन में बनी जहरीली दवाओं को आयात करने का घृणित काम किया जा रहा है.’’ गौरतलब है कि भारत में 85 हजार करोड़ के दवा कारोबार में से 20 प्रतिशत, यानी 15 हजार करोड़ से करीब साढे 17 हजार करोड़ की दवाएं भारत में आयात हो रही हैं.

सीबीआई को जांच का जिम्‍मा
अभी हाल ही में नाइजीरियाई अधिकारियों ने भारत से भेजी जा रही दवाओं की एक खेप पकड़ी थी. हालांकि बाद में जांच में यह पाया गया कि यह दवाएं चीन निर्मित थीं और इनको भारत के रास्ते भेजा जा रहा था. चीन से भेजे जा रहे मौत के इस जहर से निपटने के लिए सरकार ने सीबीआई से इस मामले की जांच करने और इसमें संलिप्त लोगों को पकड़ने का आदेश दिया है. सरकार ने चेन्नई में कस्टम अधिकारियों द्वारा समुद्र तट पर 72 लाख रूपये की नकली दवाओं की खेप पकड़ने के बाद इसपर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय हुआ चौकन्‍ना
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने सीबीआई को अन्य देशों की जांच एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में जो खेप पकड़ी गई है, उसमें गर्भवस्था संबंधित समस्याओं, एंटिबायोटिक और अल्सर की दवाएं थीं. इस दवाओं के खेप में चीन निर्मित ठप्पा भी लगा हुआ है और इसको तीन भारतीय फर्मों ने मंगाया था.

Advertisement
Advertisement