scorecardresearch
 

25 मार्च 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का अपडेशन...
8.23 PM: एनटी अवॉर्ड्स का ऐलान, आज तक को ऑटो एक्‍सपर्ट का अवॉर्ड
6.29 PM: तकनीकी खराबी के कारण देरी से चल रही है दिल्ली मेट्रो. नोएडा-द्वारका और द्वारका-वैशाली लाइन पर दिक्कत.
5.01 PM: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बोले उमर अब्दुल्ला, पुनर्वास नीति के तहत आया था लियाकत.
4.25 PM: मुंबई से खबर है कि एपीआई सचिन सूर्यवंशी निलंबित कर दिया गया है.महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने किया सस्पेंड. महाराष्ट्र विधानसभा में पिटाई का मामला.
4.20 PM: मुंबई एयरपोर्ट पर सात किलो ड्रग्स जब्त. 7 करोड़ रुपये है ड्रग्स की कीमत. साउथ अफ्रीकी महिला से जब्त किया गया ड्रग्स. स्कूल बैग में रखकर ले जा रही थी ड्रग्स.
3.40 PM: राजद नेता राम कृपाल यादव ने कहा कि किसी से सर्टिफिकेट लेकर आडवाणी धर्मनिरपेक्ष नहीं बन जाते.
2.33 PM: PPF और NSC पर ब्याज दरें घटी. नई दरें 1 अप्रैल से लागू. ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कटौती. पीपीएफ की नई दर 8.7 फीसदी.
2.16 PM: लियाकत मसले को लेकर बीजेपी विधायकों का दिल्ली विधानसभा में हंगामा. बीजेपी की मांग है कि इस मसले पर सदन में चर्चा हो.
1.37 PM: लियाकत केस की जांच एनआईए के हवाले, गृहमंत्रालय ने जांच सौंपी
1.32 PM: लियाकत मसले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को समन. स्पेशल सेल के ज्वाइंट कमिश्नर को भी समन. गृह सचिव ने भेजा समन.
1.30 PM: रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि हेलीकॉप्टर डील की जांच कर रही है सीबीआई.
1.00 PM: महाराष्ट्र के अमरावती में इंडिया बुल्स के ऑफिस पर एमएनएस कार्यकर्ताओं का हमला. 10-12 कार्यकर्ताओं के फिर से किया हमला.
12.21 PM: संजय दत्त को माफी देने पर शिवसेना का यू टर्न. शिवसेना विधायक नीलम गोरे ने कहा कि संजय दत्त को माफी नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने यह मांग महाराष्ट्र विधान परिषद में की.
12.20 PM: महाराष्ट्र विधानसभा में पुलिस अधिकारी की पिटाई मामले में विधायक क्षितिज ठाकुर और राम कदम को जमानत मिली.
12.10 PM: नोएडा में तीसरी मंजिल से गिरकर इंजीनियर की मौत. परिवार का आरोप है कि यह खुदकुशी नहीं हत्या है.
12.00 PM: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बढ़ाई गई. आरक्षण केंद्र पर आरपीएफ जवान तैनात. आज तक की खबर का असर.
11.56 AM: बैंगलोरः लकड़ी फैक्ट्री में भीषण आग, 6 मजदूर की मौत
11.40 AM: जुहू रेव पार्टीः क्रिकेटर राहुल शर्मा कोर्ट में पेश हुए
11.20 AM: हिंट एंड रन केस में सलमान खान को राहत. मामले पर सुनवाई टली. अगली सुनवाई 8 अप्रैल को.
11.15 AM: मुलायम सिंह का नए गठबंधन की ओर इशारा. मुलायम सिंह ने कहा कि मित्र दलों में हो सकता है बदलाव.
11.10 AM: हिंट एंड रन केसः सलमान खान की अपील पर थोड़ी देर में सुनवाई
11.05 AM: एनसीपी प्रवक्ता डीपी त्रिपाठी ने कहा कि एनडीए से कहीं बेहतर यूपीए की सरकार है.
10.50 AM:रायबरेली पहुंचीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी.
10.13 AM: ओखला इलाके में 55 पेटी शराब जब्त, चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
10.00 AM: द्रमुक में बढ़ रहे असंतोष का एक और संकेत देते हुए पार्टी प्रमुख करुणानिधि के पुत्र एम के अलागिरि आज पार्टी की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए.
09.40 AM:मुंबई में एमएनएस के 5 कार्यकर्ता गिरफ्तार, इंडिया बुल्स के दफ्तर में तोड़फोड़ करने का आरोप, कंपनी को पानी देने से खफा थे राज ठाकरे.
09.00 AM: डीएमके की अहम बैठक में खुलकर सामने आई गुटबाजी, करुणानिधि के बेटे अडागिरी ने किया बहिष्कार, चेन्नई छोड़कर गए मदुरई.
08.30 AM: बाडमेर में रेलवे की लापरवाही की हद, बिना इंजन के पच्चीस किलोमीटर तक पटरी पर दौडे गुवाहाटी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे, ट्रैक पर पत्थर डालकर रोकी गई रेल.
08.00 AM: हिट एंड रन केस में आज अदालत में पेश हो सकते है सलमान खान, पिता सलीम खान और बहन अलविरा के साथ संजय दत्त से की मुलाकात.
07.45 AM: संजय दत्त के मुद्दे पर मशहूर वकील महेश जेठमलानी का बयान, कहा राज्यपाल के पास आर्म्स एक्ट में सजा पाए शख्स को माफी देने का नहीं है अधिकार. आज से फिल्मों की शूटिंग शुरू करने की अटकलें.
07.27 AM: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज रायबरेली का दौरा, पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात समेत कई कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत.
07.00 AM: सरकार से समर्थन खींचने के बाद आज डीएमके ने बुलाई कार्यकारिणी की बैठक, आगे की रणनीति पर होगी चर्चा.
06.45 AM: महाराष्ट्र विधानसभा में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट में आरोपी विधायकों की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं विधायक.
06.10 AM: कानपुर की धागा फेक्ट्री में भीषण आग से तबाही, रात में कई घंटो की मशक्कत के बाद काबू.

Advertisement
Advertisement