scorecardresearch
 

93 ब्लास्ट की दोषी की बेटी ने पूछा, संजय दत्त को माफी और मेरी मां का क्या?

1993 ब्लास्ट मामले में संजय दत्त की माफी को लेकर जैसे-जैसे आवाज बुलंद होती जा रही है ये मुद्दा और भी गरमाता जा रहा है. इसी बीच 93 ब्लास्ट केस में आरोपी जैबुनिसा कादरी की बेटी ने सवाल किया है कि संजय दत्त को माफी और मेरी मां का क्या?

Advertisement
X
जैबुनिसा
जैबुनिसा

1993 ब्लास्ट मामले में संजय दत्त की माफी को लेकर जैसे-जैसे आवाज बुलंद होती जा रही है ये मुद्दा और भी गरमाता जा रहा है. इसी बीच 93 ब्लास्ट केस में आरोपी जैबुनिसा कादरी की बेटी ने सवाल किया है कि संजय दत्त को माफी और मेरी मां का क्या?

हमारे सहयोगी चैनल हेडलाइंस टुडे पर जैबुनिसा कादरी की बेटी ने कहा कि अगर संजय दत्त को माफी मिलनी चाहिए तो उनकी मां भी इस माफी की हकदार हैं. उन्होंने इस बात पर दुख भी व्यक्त किया है कि उनकी मां की माफी के बारे में कोई बात तक नहीं की जा रही है.

जैबुनिसा पर क्या लगे हैं आरोप?
93 ब्लास्ट में आर्म्स एक्ट के तहत ही जैबुनिसा कादरी पर भी केस चला है. जैबुनिसा पर आरोप था कि उन्होंने अबु सलेम और अनीस इब्राहिम के कहने पर एके-56 और हैंड ग्रेनेड्स रखे थे. उनको भी इस मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है. जैबुनिसा पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप भी लगा है. गौरतलब है कि संजय दत्त को भी आर्म्स एक्ट के तहत ही सजा सुनाई गई है. संजय दत्त पर लगे आरोप जैबुनिसा पर लगे आरोपों से ज्यादा संगीन हैं लेकिन उनकी सजा माफी की मांग लेकर कोई भी नहीं आगे आया है.

Advertisement

क्या कहा जैबुनिसा की बेटी ने?
जैबुनिसा की बेटी ने कहा, '93 ब्लास्ट पर जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया तो मैं सख्ते में आ गई थी. मुझे लगा कि अब मेरी मां को जेल की सलाखों के पीछे जाना ही होगा. उनकी तबियत भी ठीक नहीं रहती है, ऐसे में जेल में जाना उनके लिए ठीक नहीं है. लेकिन जबसे संजय दत्त की माफी की मांग उठी है मुझे उम्मीद की किरण सी दिखाई दे रही है. अगर संजय दत्त को माफी मिल सकती है तो मेरी मां को क्यों नहीं. अगर हम दोनों मामलों की तुलना करें तो संजय दत्त के ऊपर ज्यादा संगीन आरोप लगे हैं.'

क्या है पूरा मामला?
बीते जमाने के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त के बेटे संजय दत्त को टाडा कोर्ट ने जुलाई 2007 में 6 साल की सजा सुनाई थी. संजय दत्त को अवैध रूप से एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था. बाद में टाडा के अंतर्गत लगाए गए आरोपों से संजय दत्त बरी हो गए थे और सीबीआई ने उसको चुनौती नहीं दी. इस दौरान संजय दत्त ने जेल में 18 महीने बिताए हैं.

देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाली मुंबई में 12 मार्च 1993 को सिलसिलेवार 12 धमाके हुए थे, जिसमें 257 लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement