scorecardresearch
 

23 नवंबर 2012: पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन....
10.05 PM: सीबीआई निदेशक के पद पर रंजीत सिन्‍हा की नियुक्ति रद्द करने की बीजेपी की मांग पीएम ने की खारिज.
07.40 PM: महाराष्‍ट्र फेसबुक कमेंट मामला: आईजी ने की विभागीय जांच की सिफारिश.
04.38 PM: मुंबई टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म भारत का स्कोर पहली पारी में 6 विकेट पर 266 रन. चेतेश्वर पुजारा ने ठोका शतक जबकि आर अश्विन अर्धशतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
03.59 PM: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि सीबीआई चीफ की नियुक्ति पर सवाल उठाना बेतुका है.
02.59 PM: पोंटी चढ्डा केस: पुलिस ने नामधारी को गिरफ्तार किया
02.36 PM: नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति रद्द हो: बीजेपी.
02.13 PM: कैग मामले पर बीजेपी बेनकाब: सोनिया गांधी
01.35 PM: पोंटी चढ्डा मर्डर केस में जांज तेज, नामधारी ने कहा, पोंटी चढ्डा केस में सहयोग के तैयार हूं. पुलिस का सारी बात बताउंगा, मैं कहीं नहीं छिपा था. मेरे फोन बंद नहीं थे.
12.56 PM: युवराज भी बिना खाता खोले आउट.
12.49 PM: भारत का चौथा विकेट गिरा, कोहली आउट.
12.30 PM: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2:30 बजे तक के लिए स्थगित.
12.15 PM: राज्यसभा में लोकपाल पर रिपोर्ट पेश,
12.08 PM: लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित.
12.03 PM: लोकसभा, राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.
11.30 AM:  आरपी सिंह के आरोप बकवास: मुरली मनोहर जोशी.
11.08 AM:   लोकसभा में हंगामा, राज्यसभा स्थगित.
11.00 AM: मुंबई टेस्ट: सचिन तेंदुलकर आउट.
10.48 AM:  मुंबई टेस्ट: भारत को दूसरा झटका, सहवाग 30  रन बनाकर आउट.
10.37 AM: आरपी सिंह के आरोप निराधार: मुरली मनोहर जोशी, छवि खराब करने की साजिश
10.30 AM: FDI पर बीजेपी नेताओं की चर्चा जारी.
10.15 AM: 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला: सरकार को हुए नुकसान की बात कहने वाली कैग रिपोर्ट पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने वाले कैग के अधिकारी आरपी सिंह ने कहा है कि वह इस रिपोर्ट से सहमत नहीं थे, लेकिन उन्हें इस पर दस्तखत करने पड़े थे.
10.07 AM: गुड़गांव के सेक्टर 10 में दो युवकों की हत्या.
09.50 AM: भारत को पहला झटका, गंभीर 4 रन बनाकर आउट
08.08 AM: मुंबई टेस्ट हरभजन सिंह का 99वां टेस्ट मैच.
08.07 AM: हरभजन सिंह को मिली अंतिम ग्यारह में जगह.
08.06 AM: मुंबई टेस्ट में तीन स्पिनरों के साथ उतरी टीम इंडिया.
08.05 AM: मुंबई टेस्ट में सिर्फ एक तेज गेंदबाज जहीर खान के साथ उतरी टीम इंडिया.
09.04 AM: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला.
08.10 AM: बिहार: सीवान में दो ट्रेनों की टक्कर, कोई हताहत नहीं, संपर्क क्रांति की दूसरी ट्रेन से टक्कर.
06.10 AM: दिल्ली में आज से पॉलिथीन पर पूरी तरह से रोक, दुकान से लेकर आम लोगों के इस्तेमाल तक पर लगी रोक, हाईकोर्ट के आदेश के बाद फैसला.
05.50 AM: मोटेरा का मैदान मारने के बाद आज से शुरू हो रहा है मुंबई का टेस्ट, चोटिल उमेश यादव बाहर, डिंडा या ईशांत को मिल सकती है जगह.
05.41 AM: पीएम की डिनर पार्टी में भी नहीं बनी बात, एफडीआई को लेकर संसद में वोट कराने पर अड़ी बीजेपी, सोमवार को PM करेंगे सभी पार्टी के साथ बैठक.
05.32 AM: आंध्र प्रदेश के गोदावरी में दिल दहलान वाली घटना, स्कूल में पहली क्लास के बच्चे की नादानी पर खौफनाक सजा, टीचर पर पेशाब पिलाने का आरोप.
05.15 AM: इलाहाबाद की कार वर्कशॉप में गुंडागर्दी, सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें, गाड़ी सर्विसिंग के नाम पर की मारपीट, 40 हजार रुपये भी लूटे.

Advertisement
Advertisement