जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सीआरपीएफ जवानों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के चलते उसमें सवार 19 जवान घायल हो गये. शहर के बेमिना क्षेत्र में सीआरपीफ के वाहन से चालक का नियंत्रण हटने से वाहन पलट गया.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के बेमिना मुख्यालय के पास बल के वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते वह पलट गया. उन्होंने बताया कि वाहन में 21 जवान सवार थे. यह सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले में शामिल तीन वाहनों में से एक था.
पुलिस के मुताबिक, एक जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया है. हालांकि, जिन परिस्थितियों में दुर्घटना हुई है, उसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है.
न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक सीआरपीएफ के महानिरीक्षक (आईजी) रविदीप साही ने कहा कि दो पत्थरबाजों के पथराव करने के बाद वाहन पलट गया और यदि चालक वाहन को नहीं घुमाता तो दो पत्थरबाज कुचले जाते.
Few crpf jawans injured in a road accident in Srinagar.CCTV footage shows speeding vehicle jumping on the road divider.Police says no stone pelting pure road accident.Please don’t spread canards. pic.twitter.com/K3EGiS2Fks
— Shuja-ul-haq (@ShujaUH) May 27, 2018
अधिकारी ने बताया, 'सीआरपीएफ के 19 जवान घायल हुए हैं. घायल जवानों को पास के जेवीसी अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 7 जवानों को यहां सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक जवान की हालत गंभीर है. उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आयी है और उसे विशेष उपचार के लिये नयी दिल्ली भेजा जा रहा है.'
उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब 5 बजे हुई. अधिकारी ने बताया कि आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएपी) इस्माइल इम्तियाज पारे ने कहा कि घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिग में पत्थरबाजी की पुष्टि नहीं हुई है.