जनता के बीच बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले हमारे नेता एचआईवी के भूत से किस कदर डरते हैं इसका नमूना दिखा छत्तीसगढ़ में. कांग्रेस के विधायकों को जैसे ही पता चला कि रूटीन चेकअप के दौरान उन्होंने जांच के लिए जो खून का सैंपल दिया है उसमें एचआईवी की भी जांच होगी, सभी तिलमिला उठे.