scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान: कराची में बम धमाका, 15 लोगों की मौत, 40 से ज्‍यादा घायल

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में तालिबान उग्रवादियों के खिलाफ मुहिम के लिये इस्तेमाल में लाये जा रहे पुलिस विभाग के एक कार्यालय को शक्तिशाली विस्फोट से गुरुवार को उड़ा दिया गया जिसमें 15 व्यक्ति मारे गये हैं जबकि 40 अन्य घायल हो गये हैं.

Advertisement
X

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में तालिबान उग्रवादियों के खिलाफ मुहिम के लिये इस्तेमाल में लाये जा रहे पुलिस विभाग के एक कार्यालय को शक्तिशाली विस्फोट से गुरुवार को उड़ा दिया गया जिसमें 15 व्यक्ति मारे गये हैं जबकि 40 अन्य घायल हो गये हैं. विस्फोट रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर हुआ.

कराची के मध्य में अपराध जांच विभाग का यह कार्यालय सिंध के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास और कई पांच सितारा होटलों से कुछ ही दूरी पर है. जियो न्यूज चैनल ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा कि कम से कम 15 व्यक्ति मारे गए हैं और 40 अन्य घायल हो गये हैं. चैनल ने खबर दी है कि प्रतिबंधित तहरीके तालिबान पाकिस्तान ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

सीआईडी ने हाल में लश्करे झांगवी के छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया था और बताया जाता है कि उन्हें इसी इमारत में रखा गया था. न्यूज चैनलों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से कहा कि विस्फोट से पहले गोलियां चलायी गयी. सरकारी पीटीवी ने खबर दी है कि विस्फोट से सीआईडी का कार्यालय ध्वस्त हो गया.

हताहतों में अधिकतर पुलिस कर्मी और उनके परिवार के सदस्य हैं जो कार्यालय के पास आवासीय कमरों में रहते थे. विस्फोट से पेड उखड़ गये और पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गयीं. इससे इलाके में दहशत फैल गयी और वाहन चालक अफरातफरी में वहां से भाग खड़े हुए.

Advertisement
Advertisement