scorecardresearch
 

14 अप्रैल 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
11.21 PM: T20 लीग: राजस्‍थान ने पंजाब को 6 विकेट से हराया
7.48 PM: T20 राजस्थान ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी
7.25 PM: T20 लीग: कोलकाता ने हैदराबाद को 48 रन से हराया.
7.10 PM: नरेंद्र मोदी पर टिप्‍पणी दुर्भाग्‍यपूर्ण: बीजेपी
6.51 PM: बीजेपी ने कहा, नरेंद्र मोदी के खिलाफ जेडीयू की टिप्‍पणी खारिज.
6.50 PM: बीजेपी ने कहा, हमारे मुख्‍यमंत्रियों की कार्यशैली पर न बोले कोई.
4.20 PM: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी.
4.00 PM: बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हमें धर्मनिरपेक्षता पर किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. हम पहले भी धर्मनिरपेक्ष थे और भविष्य में भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में मोदी टोपी पहने बिना ही मुस्लिमों का विकास कर रहे हैं.
3.00 PM: दिल्‍ली: वसंत कुंज में बूंदा-बांदी, NCR में मौसम सुहाना.
2.40 PM: महाराष्ट्र के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र फडनविस ने कहा कि अजित पवार प्रायश्चित करने के बजाय अपना इस्तीफा दें.
1.41 PM: टोपी भी पहननी पड़ेगी, टीका भी लगाना पड़ेगाः नीतीश
1.40 PM: सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करेंगेः नीतीश कुमार
1.38 PM: हम चाहते हैं कि गठबंधन सही से चलेः नीतीश कुमार
1.37 PM: सत्ता के लिए धर्मनिरपेक्षता से समझौता नहीं: नीतीश कुमार
1.35 PM: कल किसी ने नहीं देखा हैः नीतीश कुमार
1.34 PM: कुर्सी तो आने जाने वाली चीज हैः नीतीश कुमार
1.33 PM: अटलजी के रास्ते पर ही चला जाएः नीतीश कुमार
1.32 PM: देश को चलाने के लिए अटलजी जैसी सोच जरूरीः नीतीश कुमार
1.31 PM: देवगौड़ा, गुजराल का हश्र हमने देखा हैः नीतीश कुमार
1.30 PM: हम पीएम पद का भ्रम नहीं पालतेः नीतीश कुमार
1.29 PM: देश को जोड़ने वाला पीएम चाहिएः नीतीश कुमार
1.28 PM: सदभाव से चलेगा ये देशः नीतीश कुमार
1.27 PM: जोर-जबरदस्ती से मुल्क नहीं चलेगाः नीतीश कुमार
1.26 PM: गैर-बराबरी बढ़ाने वाला मॉडल न होः नीतीश कुमार
1.25 PM: पिछड़े राज्य का मॉडल बना है बिहारः नीतीश कुमार
1.25 PM: बिहार के विकास की ज्यादा चर्चा होनी चाहिएः नीतीश कुमार
1.25 PM: कुपोषण के रहते कैसा विकासः नीतीश कुमार
1.24 PM: विकास का मतलब मानव का भी विकासः नीतीश कुमार
1.23 PM: बिहार सुशासन के लिए जाना जाता हैः नीतीश कुमार
1.23 PM: बिहार तिजारत के लिए नहीं जाना गयाः नीतीश कुमार
1.23 PM: हर राज्य की अपनी क्षमताएं हैं: नीतीश कुमार
1.22 PM: भारत की जनता अक्लमंद हैः नीतीश कुमार
1.22 PM: हवा बनाने से देश नहीं चलताः नीतीश कुमार
1.21 PM: रास्ता बदलने पर कठिनाइयां पैदा होंगीः नीतीश कुमार
1.20 PM: बीजेपी अपना रास्ता न बदलेः नीतीश कुमार
1.19 PM: हमने सबसे पहले बीजेपी का साथ दियाः नीतीश कुमार
1.18 PM: NDA में विवादित मसले अलग रखे गए हैं: नीतीश कुमार
1.18 PM: हम बीजेपी का साथ छोड़ना नहीं चाहतेः नीतीश कुमार
1.18 PM: 2010 में तनाव पैदा करने की कोशिश हुईः नीतीश कुमार
1.17 PM: 2010 में फिर गठबंधन को बड़ी जीत मिलीः नीतीश कुमार
1.16 PM: गठबंधन आम राय से चलती हैः नीतीश कुमार
1.16 PM: बिहार की जनता ने NDA को सराहाः नीतीश कुमार
1.15 PM: बिहार में गठबंधन में बहुत अच्छा चल रहा हैः नीतीश कुमार
1.15 PM: बिहार में गठबंधन में कोई झंझट नहीं: नीतीश कुमार
1.14 PM: पुलिस सेवा में भी महिलाओं के लिए आरक्षणः नीतीश कुमार
1.13 PM: हमने विकास के नए उदाहरण पेश किएः नीतीश कुमार
1.12 PM: नगर निकायों में भी महिलाओं को आरक्षणः नीतीश कुमार
1.12 PM: पंचायती राज में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षणः नीतीश कुमार
1.11 PM: हमने दलितों में भी महादलितों को पहचानाः नीतीश कुमार
1.11 PM: महिलाओं को विकास का भागीदार बनायाः नीतीश कुमार
1.10 PM: बिहार में विकास का लाभ सबको मिलाः नीतीश कुमार
1.09 PM: हमारे विकास में हर तबका भागीदारः नीतीश कुमार
1.08 PM: हमने इंसाफ के साथ विकास कियाः नीतीश कुमार
1.08 PM: बिहार की गाड़ी को पटरी पर लायाः नीतीश कुमार
1.07 PM: हमने कानून का राज कायम कियाः नीतीश कुमार
1.07 PM: हमने बिहार के लोगों का भरोसा जीताः नीतीश कुमार
1.06 PM: न्याय के साथ विकास का काम कियाः नीतीश कुमार
1.05 PM: हमने बिहार को गर्त से बाहर निकालाः नीतीश कुमार
1.05 PM: बिहार में हमने शून्य से यात्रा शुरू कीः नीतीश कुमार
1.04 PM: देश की हालत निराशाजनकः नीतीश कुमार
1.03 PM: ये प्रस्ताव हमारा मार्गदर्शन करेंगेः नीतीश कुमार
1.02 PM: मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर प्रस्तावः नीतीश कुमार
1.01 PM: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर प्रस्तावः नीतीश कुमार
1.00 PM: आर्थिक संकल्प का प्रस्तावः नीतीश कुमार
12.52 PM: धर्मनिरपेक्ष छवि का हो पीएम प्रत्याशीः जदयू
12.47 PM: एनडीए की पीएम प्रत्याशी घोषित करने की परंपरा
12.46 PM: साल के अंत तक पीएम प्रत्याशी घोषित हो
12.45 PM: जेडीयू का राजनीतिक प्रस्ताव पेश. जेडीयू ने पीएम पर और वक्त दिया.
12.35 PM: सूत्रों के हवाले से खबर, पेट्रोल के दाम घट सकते हैं. 50 पैसे से 1 रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल.
12.03 PM:विवाद बढ़ाने वाली बयानबाजी से बचें: शरद यादव
11.57 AM:फिलहाल कुछ बाधाएं आ गई हैं: शरद यादव
11.56 AM:हम बीजेपी के साथ गठबंधन चलाना चाहते हैं: शरद यादव
11.55 AM:NDA में हम अपनी बातें रखते हैं: शरद यादव
11.53 AM:गठबंधन की बातें सार्वजनिक न होः शरद यादव
11.52 AM:व्यक्ति नहीं, सिद्धांत अहम हैं: शरद यादव
11.50 AM:कल कुछ ऐसा कहा गया जो मैंने-नीतीश ने नहीं कहाः शरद यादव
11.48 AM:कैमरा पर आने का शौक ऐसे-वैसे नहीं होः शरद यादव
11.47 AM:बीजेपी से हमारा 17 साल का साथ हैः शरद यादव
11.45 AM:शरद यादव की केसी त्यागी और साबिर अली को नसीहत.
11.42 AM:JDU अध्यक्ष शरद यादव ने पार्टी नेताओं को नसीहत दी.
11.40 AM:बोलने वाले लोग जरा कम बोलें: शरद यादव
11.35 AM:मीडिया में बोलने से पहले बात करें: शरद यादव
11.30 AM:हम अपनी बात ठीक से फैला नहीं पातेः शरद यादव
11.27 AM:हम पार्टी का विस्तार नहीं कर पाएः शरद यादव
11.25 AM:नीतीश कुमार ने बिहार का विकास कियाः शरद यादव
11.22 AM:जदयू की बैठक में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, हमारी पार्टी साधुओं की जमात नहीं है.
11.10 AM:दिल्लीः जेडीयू की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा. बैठक का आज आखिरी दिन.
10.55 AM:दिल्ली के हिंदू कॉलेज के हॉस्टल में छात्र ने खुदकुशी. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला.
10.32 AM:कोयला घोटाले पर सीबीआई की पूछताछ, पूर्व मंत्री संतोष बागरोडिया से पूछताछ.
10.31 AM:  कोयला घोटाले पर सीबीआई निदेशक ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में सही हलफनामा दाखिल होगा.
10.03 AM: पीएम पद पर जेडीयू का रुख नरम, राजनाथ-नीतीश की मुलाकात के बाद रुख नरम, पीमए उम्‍मीदवारी के एलान के लिए जेडीयू ने बीजेपी को और वक्‍त दिया. 
09.55 AM: नीतीश कुमार का संकेत, दिसंबर तक ऐलान हो तो अच्‍छा, नरेंद्र मोदी विरोध को नीतीश ने राजनीतिक मजबूरी कहा, नीतीश ने कहा, गठबंधन तोड़ना नहीं चाहते. 
09.30 AM: मायावती ने कहा, 'यूपी में कानून व्‍यवस्‍था खराब, यूपी में एक साल में 100 से ज्‍यादा दंगे हुए.'
09.25 AM: मायावती ने कहा, 'हमने दबे-कुचलों का ध्‍यान रखा, बीएसपी के अलावा और किसी ने नहीं रखा ध्‍यान, सर्व समाज पर हमारे समय में जुल्‍म नहीं.
09.21 AM: लखनऊ: अंबेडकर पार्क में मायावती की रैली, मायावती ने कहा, बाबा साहेब ने उपेक्षितों को कानूनी अधिकार दिए.
09.01 AM: दिल्‍ली: अस्‍पताल में नर्स से रेप की कोशिश, आरोपी स्‍वीपर हिरासत में लिया गया.
08.55 AM: सूरत से 35 किलोमीटर दूर एक बस और कंटेर की भिड़त में दस लोगों की मौत हो गयी है और करीब 25 लोग जख्मी हो गए.
08.25 AM: उद्योगपति आर पी गोयनका का कोलकाता में निधन हो गया है. वे RPG ग्रुप के संस्थापक थे.
06.45 AM: कोयला घोटाले में सीबीआई के तेवर सख्त, कानून मंत्रालय के दबाव में आने से इनकार, 26 अप्रैल को नहीं देगी झूठा हलफनामा, अंग्रेजी अखबार के हवाले से खबर.
06.30 AM: दिल्‍ली: लाल किला के पास बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्‍कर, बाइक सवार की मौत.
06.22 AM: सूरत: कंटेनर और बस में हुई टक्‍कर, 10 लोगों की मौत.

Advertisement
Advertisement