scorecardresearch
 

फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण BSF के 130 जवान बीमार

फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण रविवार को 130 बीएसएफ कर्मियों के बीमार होने की खबर है. बीएसएफ कर्मियों ने सुबह नाश्‍ता करने के बाद पेट दर्द की शिकायत की थी. सभी बीमार को मेघालय के पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है.

Advertisement
X

फूड प्‍वॉइजनिंग के कारण रविवार को 130 बीएसएफ कर्मियों के बीमार होने की खबर है. बीएसएफ कर्मियों ने सुबह नाश्‍ता करने के बाद पेट दर्द की शिकायत की थी. सभी बीमार को मेघालय के पश्चिमी गारो पर्वतीय जिले के अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है.

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, तूला के दोबासीपाड़ा में तैनात सीमा सुरक्षा बल के कर्मियों को सुबह के नाश्ते के बाद पेट दर्द की शिकायत हुई. इनमें 130 में से करीब 80 को तत्‍काल निकट के मिशन अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि बाकी कर्मियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

डॉक्‍टरों को संदेह है कि पेट दर्द की शिकायत दूषित भोजन के कारण हुई है. फिलहाल सभी जवानों की तबीयत ठीक है. दोबासीपाड़ा यूनिट गारो पर्वतीय क्षेत्र में बीएसएफ का सेक्टर मुख्यालय है.

Advertisement
Advertisement