जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर 13 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 10 लोगों को पिछले सप्ताह इकबाल पार्क के निकट एक होटल पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया था अन्य तीन को जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया.
हालांकि गिरोह की सरगना, जो कि एक महिला है, अभी भी फरार है. होटल के मालिक मोहम्मद याकूब से पूछताछ की जा रही है.
अधिकारी ने बताया कि, ‘‘अभी मामले की जांच चल रही है, इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की आशा है.’’ उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच से यह बात सामने आयी है कि गरीब परिवार की लड़कियों को नौकरी देने का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में लाया जा रहा था.
गिरोह के काम करने के तरीके के बारे में बताते हुए अधिकारी ने कहा कि होटल के वेटर लड़कियों और ग्राहकों को होटल में बुलाते थे. उन्होंने बताया कि ग्राहकों से तीन से पांच हजार रुपए मिलते थे जिन्हें वेटर, लड़कियां और होटल मालिक आपस में बांट लेते थे.