महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के 12 कार्यकर्ताओं को एक फिल्म की शूटिंग में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
सहायक पुलिस आयुक्त एम एम शेख ने बताया कि राज ठाकरे की पार्टी मनसे के कार्यकर्ता ‘ एंजल ’ फिल्म की शूटिंग के दौरान वहां पर पहुंचे और काम कर रहे 10 विदेशी कलाकारों से वर्क परमिट दिखाने के लिये कहा.
उन्होंने कहा कि मनसे के 12 कार्यकर्ताओं को अवरोध डालने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. इस बीच मनसे ने आरोप लगाया है कि विदेशी कलाकार बिना वर्क परमिट के काम कर रहे थे.