आतंकवादी भुल्लर की फांसी पर फैसला आज
आतंकवादी देवेंद्रपाल सिंह भुल्लर की मौत की सजा बरकरार रहेगी या उसे आजीवन कारावास में बदल दिया जाएगा इसका फैसला आज हो जाएगा. सुप्रीम कोर्ट इसपर अपना फैसला सुनाएगी. भुल्लर को 1993 में दिल्ली में धमाका करने का दोषी पाया गया था. इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कांग्रेस नेता एमएस बिट्टा जख्मी हो गए थे. साल 2003 में भुल्लर ने फांसी की सजा पाने के बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दी थी. उस दया याचिका पर 10 सालों में कोई फैसला नहीं हो सका. फैसले में इसी देरी को आधार बनाते हुए भुल्लर ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की थी कि उसकी सजा घटा कर उम्र कैद में तब्दील कर दी जाए.
पीएम का जर्मनी दौरा खत्म होगा
आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जर्मनी दौरा खत्म हो रहा है. 10 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्रधानमंत्री का जर्मनी के दौरा रहा. इस दौरान दिल्ली गैंगरेप की घटना पर प्रधानमंत्री को जर्मनी में जवाब देना पड़ा था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ मानवाधिकार संगठनों ने पीएम से गैंगरेप की घटना पर सवाल पूछे. पीएम ने कहा कि इस घटना से पूरे देश को एकजुट होकर महिलाओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने को मजबूर किया. तीन दिन के जर्मनी दौरे पर गए प्रधानमंत्री ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ 6 समझौतों पर दस्तखत किए हैं.
किसानों को संबोधित करेंगे अन्ना
समाजसेवी अन्ना हजारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे. अन्ना हजारे ग्रेटर नोएडा में 10:30 बजे किसानों को संबोधित करेंगे.
दिल्ली पहुंचेंगे नीतीश कुमार
दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. जेडीयू और बीजेपी के बीच नरेंद्र मोदी को लेकर चल रही तनातनी में यह बैठक एक महत्वपूर्ण मुकाम होगी. पिछले 17 वर्षों से जेडीयू और बीजेपी बिहार में एक साथ जुड़े हुये हैं दोनों के अलग होने की सूरत में किसको फायदा होगा और किसे नुकसान इस पर आकलन किया जा सकता है.
दिल्ली बनाम हैदराबाद मैच
आईपीएल-6 में आज एक ही मैच है. मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जाना है. दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच खेला जाना है. दिल्ली ने अभी तक तीन मैच खेले हैं और तीनों ही गंवाए हैं. जबकि हैदराबाद को तीन में से दो में जीत जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.