scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में 11 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक महिला सदस्य समेत 11 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का गठन किया.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने एक महिला सदस्य समेत 11 कैबिनेट मंत्रियों को शामिल करके अपने मंत्रिमंडल का गठन किया. मंत्रिमंडल में कोई राज्यमंत्री नहीं है और चार नए चेहरों को मौका दिया गया है.

राज्यपाल ईए स एल नरसिम्हन ने पुलिस परेड मैदान में आयोजित एक समारोह में मंत्रिमंडल के सभी 11 सदस्‍यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में ननकीराम कंवर, बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, पुन्नूलाल मोहिले, चन्द्रशेखर साहू, अमर अग्रवाल, हेमचन्द्र यादव, विक्रम उसेन्डी, राजेश मूणत, केदार कश्यप एवं लता उसेन्डी शमिल हैं.

मुख्यमंत्री ने 12 दिसम्बर को अकेले ही शपथ ली थी. निर्धारित मापदंडों के अनुरूप 91 सदस्यों वाली विधानसभा में 15 प्रतिशत के मान से मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 13 मंत्री हो सकते हैं. फिलहाल एक स्थान रिक्त है. विधानसभा में 90 निर्वाचित और एक मनोनीत सदस्य है.

Advertisement
Advertisement