scorecardresearch
 

एक सितंबर से रायगढ़ में चक्रधर समारोह

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सितंबर से नृत्य, गायन और संगीत का 10 दिवसीय अखिल भारतीय कार्यक्रम ‘चक्रधर समारोह’ का शुभारंभ होगा.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक सितंबर से नृत्य, गायन और संगीत का 10 दिवसीय अखिल भारतीय कार्यक्रम ‘चक्रधर समारोह’ का शुभारंभ होगा.

आयोजन समिति के अध्यक्ष और रायगढ़ जिले के कलेक्टर अमित कटारिया ने बताया कि समारोह का शुभारंभ जगजीत सिंह के गजल गायन से होगा. उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल शेखर दत्त होंगे.

कटारिया ने बताया कि रायगढ़ के पूर्व नरेश दिवंगत चक्रधर सिंह की स्मृति में उनके जन्म दिवस पर आयोजित इस सांस्कृतिक उत्सव चक्रधर समारोह और गणेश मेला का यह 27 वां समारोह 10 सितंबर तक रामलीला मैदान में होगा.

उन्होंने बताया कि समापन समारोह पंडित बिरजू महाराज के कत्थक नृत्य से होगा और समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री रमन सिंह होंगे.

कटारिया ने बताया कि इस वर्ष समारोह का मुख्य आकषर्ण सुप्रसिद्ध अदाकारा हेमामालिनी होंगी. वे दो सितंबर को अपने 42 सह कलाकारों के साथ दुर्गा नृत्य नाटिका पेश करेंगी.

Advertisement

समिति के संयोजक और पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित इस समारोह में देवयानी का भारत नाट्यम के अलावा भुवनेश्वर का उत्कल लोकनृत्य, मुंबई के मजीद शीला की कव्वाली, नई दिल्ली की गीता महालिक का ओडिसी नृत्य और कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया है.

समारोह में छत्तीसगढ़ी नृत्य, सितार वादन, शास्त्रीय गायन, तबला वादन, ध्रुपद गायन और शास्त्रीय गायन के कार्यक्रम भी ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement