फिल्म अभिनेता सलमान खान को हिट एंड रन केस में कोर्ट से राहत मिल गई है. कोर्ट ने सरकारी वकील की मांग खारिज करते हुए कहा कि सलमान खान को लाइसेंस नहीं देना होगा, जबकि अभी अवैध शस्त्र रखने के आरोप में कोर्ट का फैसला आना बाकी है. इस मामले में जोधपुर कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है.
सलमान खान को कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि उन्हें लाइसेंस जमा करने की जरूरत नहीं है. गौरतलब है कि 2002 के हिट एंड रन केस में अभियोजन पक्ष ने आवेदन दायर करके सलमान को ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था. सलमान के वकील ने इसका विरोध किया था. इस केस में एक आरटीओ अफसर ने दावा किया था कि 28 सितंबर 2002 को बांद्रा में जब हादसा हुआ था तब सलमान के पास लाइसेंस नहीं था.