scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस और आर्म्स ऐक्ट मामले में सलमान खान पर आज आएगा फैसला

फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए मंगलवार का दिन बहुत अहम है. दो अलग-अलग मामलों में सलमान को राहत मिलेगी या फिर उन पर आफत बरसेगी इसका फैसला होना है. मंगलवार को जहां काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है तो वहीं हिट एंड रन केस में उनके लाइसेंस को लेकर फैसला आ सकता है.

Advertisement
X
सलमान खान फाइल फोटो
सलमान खान फाइल फोटो

फिल्म अभिनेता सलमान खान के लिए मंगलवार का दिन बहुत अहम है. दो अलग-अलग मामलों में सलमान को राहत मिलेगी या फिर उन पर आफत बरसेगी इसका फैसला होना है. मंगलवार को जहां काला हिरण शिकार केस में जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होनी है तो वहीं हिट एंड रन केस में उनके लाइसेंस को लेकर फैसला आ सकता है.

16 साल पुराने आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान की किस्मत के फैसले में कितने दिन बाकी हैं, ये जोधपुर कोर्ट में होने वाली सुनवाई से तय हो जाएगा. गौरतलब है इस मामले पर कोर्ट 25 फरवरी को फैसला सुनाने वाली थी लेकिन सरकारी वकील की तरफ से पेश चार लंबित याचिकाओं के सामने आने के बाद फैसला 3 मार्च तक के लिए टाल दिया गया था. सरकारी वकील ने चार अर्जियों में 24 गवाहों को कोर्ट बुलाने की इजाजत मांगी है.

Advertisement

वहीं 2002 के हिट एंड रन केस में भी मंगलवार सलमान खान के लिए बड़ा दिन है. इस मामले में अभियोजन पक्ष ने आवेदन दायर करके सलमान को ड्राइविंग लाइसेंस पेश करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है. सलमान के वकील ने इसका विरोध किया था. जज डीडब्ल्यू देशपांडे मंगलवार को अपना फैसला सुनाएंगे. इस केस में एक आरटीओ अफसर ने दावा किया था कि 28 सितंबर 2002 को बांद्रा में जब हादसा हुआ था तब सलमान के पास लाइसेंस नहीं था.

गौरतलब है कि खान के खिलाफ 15 अक्टूबर 1998 में जोधपुर जिले के लूनी थाने में अवैध शस्त्र रखने का मामला दर्ज हुआ था. दर्ज रिपोर्ट के अनुसार खान ने 1 और 2 अक्टूबर 1998 की रात को जिन काले हिरणों को मारा था उसमें कथित तौर पर अवैध हथियार का उपयोग किया गया था. वहीं हिट एंड रन केस में सलमान खान पर आरोप है कि साल 2002 में उन्होंने शराब के नशे में अपनी कार बांद्रा में फुटपाथ पर चढ़ा दी थी. उस हादसे में फुटपाथ पर सो रहे एक मजदूर की मौत हो गई थी और चार जख्मी हो गए थे.

Advertisement
Advertisement