मध्य प्रदेश में बलात्कार के एक आरोपी को पीड़िता और उसके परिजनों द्वारा जिंदा जला दिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
मामला प्रदेश के कटनी जिले के बडवारा थानान्तर्गत निगहरा गांव का है. पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगडकर ने बताया कि निगहरा के संदीप उर्फ राजू विश्वकर्मा (38) पर 30 अप्रैल 2013 को गांव की एक लड़की के साथ बलात्कार किये जाने का आरोप था. लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर बडवारा पुलिस ने राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वह एक माह पहले ही जेल से छूटकर आया था.
उन्होंने बताया कि बीती शाम लड़की ने समझौते के नाम पर राजू को अपने घर बुलाया, जहां बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया और लड़की के परिजनों ने मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी. इससे वह 90 प्रतिशत से अधिक जल गया. राजू को जिला अस्पताल कटनी लाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई.
बडवारा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
दूसरी तरफ, जबलपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक मकरंद देउस्कर ने राजू के मौत से पहले दिये गये बयान के हवाले से बताया कि समझौता वार्ता के दौरान लड़की के भाइयों ने उससे मामला समाप्त करने के लिये दो लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन उसके द्वारा लाचारी जताए जाने पर उसे जिंदा जला दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.