नारायण साई की एक और पापलीला का खुलासा हुआ है. सूरत सेशन कोर्ट की फास्ट ट्रैक अदालत के एक फैसले में पता चला है कि नारायण लड़कियों की ब्लू फिल्म बनवाता था. इस बात का जिक्र अदालत ने नारायण के साधक हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर की अग्रिम जमानत याचिका के फैसले में किया है.
अदालत में पीड़ित पक्ष की तरफ से सरकारी वकील ने नारायण साई के साथ कई वर्षों तक रहने वाले दो गवाहों की गवाही के आधार पर अपनी दलील में कहा कि हनुमान और मोनिका अग्रवाल नारायण साई के लिए लड़कियों का इंतजाम करते थे. गवाहों के अनुसार नारायण जब कभी सत्संग करने जाता था और वहां रात में रुकता था तो मोनिका और हनुमान पहले से आश्रम की लड़की का पहले ब्रेन वाश करते थे, फिर उसे नारायण साई के पास ले जाते थे और जब नारायण लड़की से छेड़छाड़ करता था तब हनुमान उसकी ब्लू फिल्म बनाता था.
सूरत के सरकारी वकील, नयन सुखडवाला ने कहा, 'सूरत की अतिरिक्त सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने हनुमान की अग्रिम जमानत याचिका को रद्द कर दिया है. सुनवाई के दौरान जांच और गवाहों के बयानों को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. इसमें दो गवाहों का बयान भी कोर्ट को दिया है. उसमें ऐसा है कि नारायण साई जब कहीं सत्संग के लिए जाते थे तो रात को ये हनुमान लड़कियों का ब्रेन वाश करता था. लड़कियों को लाने के काम हनुमान करता था. ऐसा तफ्तीश के दौरान दो गवाहों ने पुलिस को बताया था.'
गवाहों के बयान को ध्यान में रखकर अदालत ने ये माना कि हनुमान उर्फ कौशल ठाकुर नारायण साई का सिर्फ नौकर ही नहीं था, बल्कि उससे बढ़कर था. गवाही के बयान का जिक्र करते हुए अदालत ने हनुमान की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी हैं. नारायण साई की लीलाओं का नित नया खुलासा हो रहा है. 6 अक्टूबर को सूरत में रेप का मामला दर्ज होने के बाद से ही नारायण साई फरार है.