गुजरात के भाव नगर में रहने वाले प्रितेश शाह का हाथ कटने के 15 घंटें बाद भी डॉक्टरों ने सही तरीके से जोड़ दिया. प्रितेश का कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने के दौरान तलवार से हाथ काट दिया था.
शाह अपने दोस्त की शादी से जब घर लौट रहे थे, तब रास्ते में उन्हें बदमाशों ने घेर लिया. बदमाशों ने जब उनसे रुपये छीनने की कोशिश की तो प्रितेश ने बदमाशों से टक्कर ली, जिसके बाद बदमाशों ने तलवार से प्रितेश पर हमला कर दिया, जिससे उसका हाथ कट कर नीचे गिर गया.
दिलचस्प है कि मौके पर पहुंचे प्रितेश के भाई ने कटे हाथ को एक साफ एयरप्लास्टिक बैग में रख दिया. डॉक्टर घटना के करीब 15 घंटे बाद ऑपरेशन कर पाए, जिसके बाद सही तरीके से प्रितेश का हाथ वापस जुड़ गया.