scorecardresearch
 

गृह मंत्री सुशील शिंदे का चौंकाने वाला बयान, 'शरद पवार प्रधानमंत्री बने तो खुशी होगी'

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री पद के लिए एनसीपी नेता शरद पवार के नाम का समर्थन करके चौंका दिया है. पार्टी लाइन से अलग बोलते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि शरद पवार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें खुशी होगी.

Advertisement
X
शिंदे ने की PM पद के लिए शरद पवार की तरफदारी
शिंदे ने की PM पद के लिए शरद पवार की तरफदारी

केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने प्रधानमंत्री पद के लिए एनसीपी नेता शरद पवार के नाम का समर्थन करके चौंका दिया है. पार्टी लाइन से अलग बोलते हुए शनिवार को उन्होंने कहा कि शरद पवार प्रधानमंत्री बने तो उन्हें खुशी होगी.

दिग्गज कांग्रेसी शिंदे ने अपने संसदीय क्षेत्र सोलापुर में कहा, 'शरद पवार ही मुझे राजनीति में लाए थे. वह 1992 से पीएम पद की रेस में हैं, लेकिन वह दिल्ली की राजनीति के शिकार हुए. अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझे खुशी होगी.'

सुशील शिंदे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पीएम पद के लिए राहुल गांधी के नाम के ऐलान की चर्चा फिजा में है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इसी महीने राहुल के नाम के ऐलान का मूड बना चुकी है.

ऐसे में शिंदे का यह बयान इस ओर इशारा करता है कि कांग्रेस के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. इससे पहले भी राहुल की उम्मीदवारी को लेकर कांग्रेस में मतभेद की खबरें आ चुकी हैं. कांग्रेस की अहम सहयोगी एनसीपी भी राहुल की उम्मीदवारी को लेकर बहुत खुश नहीं है, इसके संकेत भी मिलते रहे हैं. पिछले साल जब राहुल को आगे बढ़ाए जाने पर खुद शरद पवार ने चुटकी ली थी. पवार से जब राहुल को मिली नई जिम्मेदारी और उनकी अगुवाई में काम करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारी पार्टी में ऐसी नौबत नहीं आई है कि हमें सुप्रिया सुले की अगुवाई में काम करना पडे़.'

Advertisement

शिंदे की शरद पवार से नजदीकी किसी से छिपी नहीं है. कुछ जानकारों का मत है कि बहुत संभव है कि राहुल के नाम पर असहमति जताने के लिए शिंदे ने योजनाबद्ध तरीके से यह बयान दिया हो. हालांकि एनसीपी नेता जितेंद्र अहवाद से जब इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और एनसीपी के रास्ते अलग होने का सवाल ही नहीं है. कौन किसके नेतृत्व में काम करेगा यह बाद की बात है.'

हालांकि शरद पवार इस साल लोकसभा चुनाव न लड़ने का ऐलान कर चुके हैं. लेकिन सांसद बनने के लिए राज्यसभा का रास्ता तो खुला ही है. मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी राज्यसभा से ही सांसद हैं.

Advertisement
Advertisement