scorecardresearch
 

अब 100 और उससे कम मूल्य के नकली नोट आने का खतरा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की फॉरेंसिक रिपोर्ट में उल्लेख है कि नकली भारतीय करेंसी नोट (FICN) को पाकिस्तान में अति आधुनिक मशीनों पर किया जाता है.

Advertisement
X
नकली करेंसी पर देश के दुश्मन बदल रहे रणनीति
नकली करेंसी पर देश के दुश्मन बदल रहे रणनीति

काले धन के खिलाफ लड़ाई में देश भर में बेहिसाबी पैसा रखने वालों के खिलाफ छापेमारी जारी है. अब अगली चोट नकली करेंसी के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों पर होगी जो लगातार अपनी रणनीति बदल रहे हैं.

देश के दुश्मनों की ओर से अब तक अमूमन 500 और 1000 रुपए के नकली नोट ही उतार कर अर्थव्यवस्था को निशाना बनाया जाता था. लेकिन 500 और 1000 रुपए के नोट बंद हो जाने पर नकली करेंसी चलाने वाले भी रणनीति बदलने को मजबूर हैं. वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि अब छोटे मूल्य के नोटों जैसे कि 100, 50, 20 और 10 रुपए के नकली नोट आने का खतरा बढ़ गया है.

वित्त मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया, '500 और 2000 के नए नोटों में नए सुरक्षा फीचर्स हैं जिनकी नकल किए जाना आसान नहीं है. लेकिन शातिर तत्व अब छोटे मूल्य के नकली नोट उतार सकते हैं.' हाल ही में लोकसभा में रखे गए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के मुताबिक बीते चार साल में 500 और 1000 के 26 लाख नकली नोट RBI की पकड़ में आए. इनका मूल्य 167 करोड़ रुपए बैठता है. पकड़े गए नकली नोटों में 18.9 लाख 500 के और 7.6 लाख 1000 रुपए के थे. सूत्रों के मुताबिक अब छोटे मूल्य के नकली नोट उतारे जाते हैं तो ये जांच एजेंसियों के लिए नई चुनौती होगा.

Advertisement

देश में नकली करेंसी की घुसपैठ के लिए नेपाल और बांग्लादेश के बार्डर अब भी सबसे खतरनाक जोन बने हुए हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की फॉरेंसिक रिपोर्ट में उल्लेख है कि नकली भारतीय करेंसी नोट (FICN) को पाकिस्तान में अति आधुनिक मशीनों पर किया जाता है. इसमें मोटी लागत भी आती है. इसलिए अब नकली करेंसी के सेंटर भारत में नोटबंदी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.

वित्त मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्र ने बताया कि पाकिस्तान समेत जहां भी भारतीय नकली करेंसी प्रिंट की जाती है, उनके लिए नए 500 और 2000 के नोटों के सुरक्षा फीचर्स की नकल करना बरसों तक मुमकिन नहीं होगा. ऐसे में पाकिस्तान छोटे मूल्य वाले भारतीय करेंसी के नकली नोट छापने पर जोर देगा. RBI भी इस खतरे से अच्छी तरह अवगत है. इसीलिए RBI की ओर से ऐलान किया गया है कि छोटे मूल्य के नोटों की नई सीरीज भी जारी की जाएगी जिसमें अलग इनसेट नंबर होंगे.

Advertisement
Advertisement