राजस्थान में बुनियादी स्वास्थ्य व्यवस्था पहले से भारी दबाव में है. आबादी लगातार बढ़ रही है तो अस्पतालो की संख्या जस की तस पड़ी है. रिसर्च टीम ने राजस्थान के बारे में जो आंकड़े दिए हैं वो वहां की चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं की कहानी बता रही हैं. राजस्थान का हाल ये है कि करीब 6 करोड़ 85 लाख की आबादी वाले राजस्थान में सिर्फ दो हजार 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं यानी कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर करीब 32 हजार 932 लोगों के स्वास्थ्य को संभालने का जिम्मा है. देखें राजस्थान से ग्राउंड रिपोर्ट.