scorecardresearch
 

राजस्थान: पंचायत का शर्मनाक फरमान, महिला का मुंह काला कर गधे पर घुमाया

राजस्थान में एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. राजसमंद जिले के थुरावड़ में पंचायत ने फरमान जारी कर एक महिला का मुंह काला करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

राजस्थान में एक महिला के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है. राजसमंद जिले के थुरावड़ में पंचायत ने फरमान जारी कर एक महिला का मुंह काला करने के बाद उसे निर्वस्त्र कर गधे पर बैठाकर पूरे गांव में घुमाने की सजा दी.

आदिवासी इलाके की इस पचांयत ने हत्या के मामले में महिला को यह सजा सुनाई थी. पुलिस ने शिकायत मिलते ही गांव के 30 लोगों को हिरासत में ले लिया है. महिला पर अपने ही भतीजे की हत्या का आरोप है. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला के पति ने पुलिस में शिकायत की. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला को शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है.

राजमसंद के एसपी श्वेता धनकर ने बताया कि 2 नवंबर को गांव में वर्दी सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई थी. गांव वालों ने पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया, जिससे उसकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया. वर्दी सिंह की पत्नी ने अपनी चाची पर हत्या का शक जताया, जिसके बाद उसने पंचायत में इस बारे में शिकायत की और पंचायत ने यह अजीब फरमान सुनाया.

Advertisement
Advertisement