scorecardresearch
 

राजस्‍थान के थानों में सुरक्षित नहीं महिला कांस्‍टेबल!

क्या राजस्थान में महिला कांस्टेबल थानों में सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से पुलिस थानों में अपने महिला कांस्टेबलों ने सीनियर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है उससे ये सवाल उठना लाजमी है.

Advertisement
X

क्या राजस्थान में महिला कांस्टेबल थानों में सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से पुलिस थानों में अपने महिला कांस्टेबलों ने सीनियर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है उससे ये सवाल उठना लाजमी है.

पिछले एक साल में अकेले जयपुर शहर के अलग-अलग थानों की 14 महिला कांस्टेबलों ने अपने साथ काम करने वाले पुरुषकर्मियों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं लेकिन सभी मामलों में पुलिस महकमे ने दोषियों को दंडित करने के बजाए विभागिय कार्रवाई कर मामले को दबाने का प्रयास किया है.

जयपुर के एक पुलिस थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल ने अपने सीनियर पुलिसकर्मियों के हरकतों के खिलाफ शिकायत की तो उसे प्रताडि़त किया जाने लगा. उस महिला कांस्‍टेबल का कहना है कि उसने पिछले सालभर में न जाने कितनी बार अपने अधिकारियों से पुलिस में तैनात कुछ अफसरों की शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ, उल्टे उसी का तबादला कर दिया गया. उसने लिखित में शिकायत दी है कि थाने में उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार इस साल 14 महिला पुलिसकर्मियों ने मानसिक और शारीरिक शोषण के खिलाफ शिकायत की है. इसी तरह जयपुर के पुलिस लाईन में भी एक महिला कांस्टेबल से उसके सीनियर ने जबर्दस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर ड्यूटी नहीं लगाने की धमकी दी.

Advertisement
Advertisement