Weather Updates, Rajasthan News: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में मौसम तबाही लेकर आया. बीती रात शहर के कुछ क्षेत्रों में तेज तूफान के बाद बारिश हुई. आंधी-तूफान के चलते कई जगह घरों के ऊपर लगे टीनशेड उड़ गए, बिजली के पोल और पेड़ गिर गए हैं. साथ ही पेड़ों पर रहने वाले पक्षी घायल हुए हैं तो वहीं, कई पक्षियों की मौत हो गई और मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
रातभर बिजली रही गुल
फतेहपुर शेखावाटी में आंधी-तूफान के बाद जगह-जगह पेड़ व बिजली के पोल गिरे दिखाई दिए. शहर के चुणा चौक मे करीब 1 दर्जन से अधिक पुराने बड़े पेड़ गिर गए. बिजली के पोल टूटने से रातभर बिजली गुल रही.
4 मोरों की हुई मौत
नादिन ली प्रिंस हवेली के पास वर्षों पुराना नीम का पेड़ गिरने से लगभग 4 मोरों के मौत हो गई और 2 मोर घायल हुए हैं. वहीं, पिजरा पोल गौशाला के अदंर टीनशेड उड़कर 100 मीटर दूरी पर गिरा, जिससे गौपालक और उनके बच्चे बाल-बाल बचे. अचानक आए आंधी-तूफान ने सबको परेशान कर दिया.
पारा 41 डिग्री, चार दिन तक मौसम शुष्क रहेगा
चक्रवाती दबाव कम होने से पारा बढ़ने लगा है. शनिवार को तापमान में एक डिग्री तक की बढ़ोतरी रही. वहीं, रात करीब 10 बजे फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ सहित जिले के कुछ क्षेत्रों में आंधी चली, इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई. फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम पारा 41.0 डिग्री व न्यूनतम 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि इलाके में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना हुआ है.
(राकेश गुर्जर की रिपोर्ट)