scorecardresearch
 

Rajasthan: तीन साल बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचीं वसुंधरा, मुलाकात के लिए करना पड़ा इंतजार

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह बैठक अहम मानी जा रही है. वसुंधरा राजे आज भी कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलेंगी.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मुलाकात (फाइल फोटो)
वसुंधरा राजे और पीएम मोदी की मुलाकात (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं पूर्व सीएम वसुंधरा राजे
  • राजस्थान में अगले साल होने हैं विधानसभा चुनाव

तीन साल बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच गुरुवार को दोपहर 12 बजे से पहले पीएम दफ्तर में मुलाकात हुई है. बताया जा रहा है कि वसुंधरा की पीएम से जितनी देर मुलाकात हुई, उससे कहीं ज्यादा उन्हें मुलाकात के लिए इंतजार करना पड़ा. दोनों की मुलाकात की तस्वीरें भी जारी नहीं की गईं. बहरहाल राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के साथ वसुंधरा राजे की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है.

संगठन महामंत्री से भी मुलाकात की

वसुंधरा राजे ने दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से भी आधे घंटे मुलाकात की. जारी प्रेस नोट में बी.एल सांतोष के साथ मुलाकात के वक्त के बारे में तो बताया गया है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात कितनी देर चली इसक बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.

धामी से शुरू किया मुलाकात का सिलसिला

पांच में से चार राज्यों के चुनाव में बीजेपी की जीत होने के बाद वसुंधरा राजे ने संगठन में लोगों से मुलाकात का सिलसिला शुरू कर दिया है. पुष्कर सिंह धामी के शपथग्रहण समारोह में निमंत्रण मिलने पर वह देहरादून पहुंच गईं. वहां वसुंधरा जिस तरह से बीजेपी नेताओं से स्टेज पर मिल रही थीं, उसे देखकर लग रहा था कि वह बीजेपी की राजनीति की मुख्यधारा में लौटना चाहती हैं. 

Advertisement

तीन दिन में तीन बार पीएम से मुलाकात

वसुंधरा आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी. पीएम मोदी समेत संगठन के कई बड़े पदाधिकारी व केंद्रीय मंत्री वहां मौजूद होंगे. वसुंधरा सभी से मुलाकात करेंगी. जाहिर है कि तीन दिनों में वसुंधरा राजे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तीसरी बार मुलाकात होगी लेकिन क्या इतनी लंबी खटास इतनी छोटी मुलाकातों से दूर हो पाएगी.

राजस्थान में दो गुटों में बंटी है बीजेपी

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में गुटबाजी चरम पर है. बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर खींचतान जारी है. वसुंधरा राजे कैंप के विधायक उन्हें मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने की मांग कर रहे हैं, जबकि प्रदेश भाजपा के नेताओं का कहना है कि पार्टी का संसदीय बोर्ड मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूनिया गुट वसुंधरा राजे सिंधिया का विरोध कर रहे हैं, जबकि वसुंधरा गुट खुलकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का विरोध कर रहा है.

लगातार शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं वसुंधरा

भले ही वसुंधरा राजे ने प्रदेश बीजेपी के कार्यक्रमों से खुद को अलग कर रखा हो लेकिन वह देव-दर्शन और जन्मदिन के बहाने राजस्थान में दौरे कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही हैं. वसुंधार राजे सिंधिया ने 8 मार्च को अपने जन्मदिवस पर शक्ति प्रदर्शन किया था. हालांकि प्रदेश भाजपा ने वसुंधरा के जन्मदिन कार्यक्रम से दूरी बना ली थी. वसुंधरा के धुर विरोध प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा था कि वसुंधरा का जन्मदिन संगठन का कार्यक्रम नहीं है.

Advertisement

संगठन के खिलाफ ही खोल रखा था मोर्चा

वसुंधरा राजे गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाले किसी धरना-प्रदर्शन में शामिल नहीं होती हैं. इसीलिए राजस्थान में हुए विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने वसुंधरा को चुनाव प्रचार के लिए नहीं बुलाया. वसुंधरा ने भी बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए एक ट्वीट तक नहीं किया.

 

Advertisement
Advertisement