scorecardresearch
 

Rajasthan: विधायक दल की बैठक में दिखी BJP की अंदरूनी कलह, वसुंधरा राजे ने पूछा- दुष्यंत पर हमले के समय मौन क्यों थे?

विधायक दल की बैठक में राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने बेटे दुष्यंत सिंह पर हुए हमले का मुद्दा उठाया. उन्होंने पूछा कि जब दुष्यंत के बारां स्थित घर पर हमला किया गया, तब भाजपा नेता मौन क्यों थे?

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP विधायक पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप
  • दुष्यंत के बारां स्थित घर पर की गई थी पत्थरबाजी

राजस्थान में BJP का अंदरूनी झगड़ा एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भाजपा विधायक दल की बैठक में अपनी ही पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा से 4 बार सांसद और मेरे बेटे दुष्यंत सिंह के बारां जिले में स्थित घर पर पत्थरबाजी की गई, लेकिन पार्टी के नेता इस घटना पर मौन बने हुए हैं. पार्टी को बताना चाहिए कि इस मामले में क्या एक्शन लिया गया.

बुधवार से राजस्थान की विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है, ऐसे में आपसी कलह से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

वसुंधरा राजे विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक में शामिल हुईं. बेटे दुष्यंत के घर पर हुए हमले को लेकर वसुंधरा ने पार्टी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. इस बीच बारां के अटरू से विधायक मदन दिलावर बोलने के लिए उठे, लेकिन वसुंधरा समर्थक विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया.

Advertisement

सिंघवी ने कहा कि दुष्यंत के घर पर पत्थर बरसाने वालों को BJP विधायक मदन दिलावर का संरक्षण है. उनकी बात को बीच में रोकते हुए BJP प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि हमने इसकी भर्त्सना की थी.

बता दें कि BJP कार्यकर्ताओं ने बारां में बहुमत होने के बावजूद BJP का बोर्ड नहीं बन पाने से नाराज होकर वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के घर पत्थरबाजी की थी. 

बैठक में नजर आया अलगाव

बैठक में बूंदी हाइवे पर BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के काफिले पर हुए हमले के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया. इस पर वसुंधरा राजे ने कहा कि इस मामले को अभी छोड़ देना चाहिए. लेकिन ज्यादातर विधायकों ने इसका समर्थन किया. इसके बाद वसुंधरा राजे चुप हो गईं. इस घटना से साफ है कि वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच खटास बढ़ रही है.

मंच से बिना बोले चली गईं वसुंधरा

विधायक दल की बैठक के बाद बाद वसुंधरा राजे रीट पेपर लीक मामले को लेकर BJP के धरने पर पहुंचीं. मगर यहां भी सतीश पूनिया और वसुंधरा समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. वसुंधरा यहां स्टेज पर सबसे किनारे की कुर्सी पर बैठी रहीं. स्टेज पर बैठे सभी नेताओं ने भाषण दिया, लेकिन वसुंधरा ने बोलने से मना कर दिया. वे धरना खत्म होने से पहले ही उठकर चली गईं. वसुंधरा राजे से जब रीट मामले पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि वे अलग से अपने घर पर बात करेंगी.

Advertisement
Advertisement