राजस्थान के अलवर जिले में शुक्रवार रात संदिग्ध गोरक्षकों ने 28 वर्षीय एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस घटना की निंदा की है. इस घटना में कुछ ग्रामीणों ने रकबर खान नामक व्यक्ति की गो तस्कर होने के संदेह में पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई.
इस घटना की चारों तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'वह इस घटना की निंदा करते हैं. मगर यह सिर्फ अकेली घटना नहीं है. हमें इसके इतिहास में जाना होगा. यह क्यों हो रहा है? कौन इसे रोकेगा? 1984 का सिख दंगा इतिहास की सबसे बड़ी 'मॉब लिंचिंग' थी.’
संसदीय कार्य राज्य मंत्री और जल संसाधान राज्य मंत्री मेघवाल ने कहा, 'जैसे-जैसे मोदी जी लोकप्रिय होते जाएंगे ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी. बिहार में चुनाव के समय 'अवॉर्ड वापसी', उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 'मॉब लिंचिंग' और 2019 में कुछ और होगा. मोदी जी ने योजनाएं दीं और उसका असर दिख रहा है. ये उसकी एक प्रतिक्रिया है.'
The more popular Modi ji becomes,the more such incidents will happen. In Bihar election it was 'Award Wapsi',UP election it was mob lynching. In 2019 elections it'll be something else.Modi ji ne yojnaein di aur uska asar dikh raha hai ye uska ek reaction hai: AR Meghwal,Union Min pic.twitter.com/qBSiKWwqfb
— ANI (@ANI) July 21, 2018
वहीं सीएम राजे ने ट्वीट किया, "अलवर जिले में गोवंश ले जा रहे शख्स की कथित रूप से पीट-पीटकर की गई हत्या निंदनीय है. अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे.
अलवर: गोरक्षकों ने की अकबर की हत्या, पिछले साल यहीं पहलू खान को मारा था
केंद्रीय राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा, 'यह घटना निंदनीय है. हमारे समाज और देश में इस किस्म की घटना के लिए कोई जगह नहीं है. यह सभी को साफ होना चाहिए और जो लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं उनके खिलाफ फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.'
अलवर लिंचिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है, 'इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे. ऐसी कोई गांरटी नहीं है कि हमने मृत्युदंड का कानून बनाया है तो कोई कल से मुत्युदंड का भागी नहीं बनेगा, कोई हत्या नहीं होगी, लेकिन हम कड़े कानून बनाने की कोशिश कर रहे हैं.'It's absolutely reprehensible. No place for such acts in our society & in our country. Let that be very clear to everyone & people responsible for law&order should take strict action against it & must immediately arrest those who are involved: Union Min Rajyavardhan Singh Rathore pic.twitter.com/7S1t6IA2kO
— ANI (@ANI) July 21, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान के मेवात निवासी खान अन्य व्यक्ति के साथ पशुओं को ले जा रहा था, तभी अलवर में लालावंडी गांव के समीप ग्रामीणों के एक समूह ने उसे रोक लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की. रामगढ़, जयपुर रेंज के अतिरिक्त महानिदेशक को इस घटना की सूचना आधी रात के बाद 12.40 बजे मिली थी.
एडीजीपी हेमंत प्रियदर्शनी ने मीडिया को बताया, "जब पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा तो उन्होंने कीचड़ में खान को घायल अवस्था में पड़ा पाया. वहां दो लोग दो गायों के साथ खड़े थे."
देखिए, अलवर में हुई लिचिंग पर आजतक का खास शो- दंगल
खान ने अधिकारियों को बताया कि वह अपने साथी असलम के साथ लाडपुर से गायों को खरीद कर लाया था और वे अपने गांव जा रहे थे, तभी उन लोगों ने उन्हें गो तस्कर समझ लिया और उनपर हमला कर दिया. कीचड़ में सने खान ने बेहोश होने से पहले कहा, "मेरी हड्डियां टूट गई हैं." उसे तुरंत एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बता दें कि अलवर में गोरक्षा के नाम पर पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. पिछले साल अप्रैल में कुछ गोरक्षकों ने पहलू खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.
गौरतलब है कि लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की थी. साथ ही राज्य सरकारों से ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की अपील भी की. पीएम मोदी ने कहा, 'हाल के समय में हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ये घटनाएं दुखद हैं और मानवता के मूल सिद्धांत के खिलाफ हैं. राज्य सरकारें कदम उठा रही हैं. मैं राज्य सरकारों से एक बार फिर कहना चाहता हूं कि इस तरह के मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए.'