scorecardresearch
 

जयपुर: 4 हजार किलो प्याज चुराने के आरोप में दो गिरफ्तार

जयपुर में मुहाना सब्जी मंडी से चार हजार किलोग्राम प्याज कथित रूप से चुराने के मामले में पुलिस ने मंडी के सुरक्षाकर्मी और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
सुरक्षाकर्मी ने महिला के साथ मिलकर की हजारों किलो प्याज की चोरी
सुरक्षाकर्मी ने महिला के साथ मिलकर की हजारों किलो प्याज की चोरी

जयपुर में मुहाना सब्जी मंडी से चार हजार किलोग्राम प्याज कथित रूप से चुराने के मामले में पुलिस ने मंडी के सुरक्षाकर्मी और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

अनुसंधान अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मंडी की एक दुकान से 28-29 अगस्त की रात को दोनों ने चार हजार किलो प्याज चुरा लिये थे. इस मामले में तीस अगस्त को दुकान मालिक किशन अग्रवाल की ओर से एक एफआईआर दर्ज करवाई गई थी.

दुकानदार ने बताया कि सुरक्षाकर्मी कजोड को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया. जबकि महिला को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस मामलें में बाकी लोगों की मिलीभगत की जांच कर रही है.

भाषा से इनपुट

Advertisement
Advertisement