
राजस्थान के बारां में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने ही सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर पर जमकर पथराव किया. दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे हैं. दरअसल, कार्यकर्ताओं का ये गुस्सा बारां जिला परिषद में बहुमत के बावजूद भाजपा का जिला प्रमुख न बना पाने के बाद फूटा.
बारां जिला परिषद के जिला प्रमुख के सीट पर बहुमत के बावजूद भाजपा अपना जिला प्रमुख नहीं बना पाई. इससे नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं सांसद के दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. सूचना के बाद पुलिस पहुंची और लाठीचार्ज कर भाजपा कार्यकर्ताओं को खदेड़ा. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

भाजपा को मिली थीं 13 सीटें
बारां जिला परिषद के 25 वार्डो में भाजपा के 13 और कांग्रेस के 12 प्रत्याशी जीते. भाजपा की ओर से प्रियंका शर्मा और कांग्रेस की उर्मिला जैन भाया उम्मीदवार बने. लेकिन भाजपा को बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस की उर्मिला जैन जिला प्रमुख बन गईं. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ता नाराज हो गए और कलेक्ट्रेट के पास भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय पर पहुंच गए. यहां पहले नारेबाजी की गई.
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने यहां तोड़फोड़ की. यहां रखी कुर्सियों को तोड़ दिया गया. पत्थर से सांसद कार्यालय के कांच तोड़ दिए गए. यहां खड़ी गाड़ी पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाठीचार्ज कर स्थिति पर काबू पाया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े नेताओं पर कांग्रेस के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया.