
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की मांग की गई है. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मु्ख्यमंत्री गहलोत को भारत रत्न देने की मांग की है.
पार्टी के ओबीसी विभाग के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सेन ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना काल में राजस्थान के प्रबंधन की देशभर में सराहना हुई है. स्वयं कोविड संक्रमित होने के बावजूद मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में इंतजामों में कोई कमी नहीं आने दी.
राजेंद्र सेन ने कहा कि उत्कृष्ट प्रबंधन और समाज सेवा के क्षेत्र में अशोक गहलोत को भारत रत्न दिया जाए.