शिवसेना ने अजमेर दरगाह के प्रमुख जैनुल आब्दीन अली खान को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के हाल के दौरे का विरोध करने के लिए सम्मानित किया.
शिवसेना के सांसद संजय राउत की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने अली को सम्मानित किया. प्रतिनिधिमंडल ने उन्हें सम्मानस्वरूप एक तलवार और शॉल भेंट किया. जम्मू-कश्मीर में जनवरी में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की जघन्य हत्या के विरोध में अली ने अशरफ के दौरे का बहिष्कार किया था.