पाकिस्तान में शिया समुदाय को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमलों को लेकर भड़के आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई इसे तार्किक परिणति तक पहुंचाने तक जारी रहेगी.
अपने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक को संबोधित करते हुए अशरफ ने क्वेटा में बीते शनिवार को हुए बम विस्फोट पर दुख जताया. शिया हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में 89 लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को जारी रखने की प्रतिबद्धता को दोहराती है और यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक इसे तार्किक परणति तक पहुंचा नहीं दिया जाता. कैबिनेट ऐसे हमलों के दोषियों को इंसाफ की जद में लाने का संकल्प भी दोहराती है.’
देश में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेतृत्व वाली सरकार की शिया समुदाय पर हमलों को लेकर इस वक्त खासी आलोचना हो रही है. क्वेटा में बीते कुछ दिनों के दौरान हुए हमलों की जिम्मेदारी प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए झंगवी ने ली है. इन हमलों में 180 से अधिक लोग मारे गए हैं.