scorecardresearch
 

कोर्ट में पलटे सलमान खान, कहा- पुलिस के दबाव में दिया था बयान

सलमान पर अवैध हथि‍यार रखने का आरोप है. इसके साथ ही उन पर ऐसा हथियार रखने का भी आरोप है, जिसके लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो गई थी.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

आर्म्स एक्ट मामले में जोधपुर की एक स्थानीय अदालत में पेश हुए सलमान खान ने अपना बयान से पलटते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस के दबाव में हथियार अपना होने की बात कही थी.

अदालत में सलमान ने खुद को एक बार फिर बेकसूर बताया और कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दस्तखत मेरे थे, लेकिन बयान पुलिस के दबाव  में दिया. काले हिरण के शिकार मामले में इस्तेमाल हथियार उनके नहीं थे. मामले में अगली सुनवाई 4 अप्रैल को होगी.

कोर्ट ने सलमान से पूछा- माता-पिता का नाम
सुनवाई के दौरान जज ने सलमान से उनके माता-पिता का नाम पूछा और साथ ही धर्म और राष्ट्रीयता भी पूछी. सलमान ने अपना धर्म और राष्ट्रीयता दोनों भारतीय बताई.

कोर्ट में सलमान के वकील ने जज से गवाह पेश करने के लिए और समय मांगा, जिस मानते हुए कोर्ट ने तारीख आगे बढ़ा दी. इस दौरान सलमान करीब 12 मिनट कोर्ट में रहे. उनके साथ उनकी बहन अलवीरा भी थीं.

Advertisement

अवैध हथियार रखने का आरोप
सलमान पर अवैध हथि‍यार रखने का आरोप है. इसके साथ ही उन पर ऐसा हथियार रखने का भी आरोप है, जिसके लाइसेंस की समयसीमा समाप्त हो गई थी. मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया था.

तीन जगहों पर हिरण का शिकार के आरोप
बता दें कि यह मामला 1998 में 1-2 अक्टूबर की रात को काले हिरण के शिकार का है. सलमान खान और सैफ अली खान समेत कुछ अन्य कलाकार इसमें आरोपी हैं. सभी कलाकार यहां राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग करने आए थे. सलमान खान पर तीन अलग-अलग स्थान पर हिरण का शिकार करने के आरोप हैं.

शिकार के तीन मामलों में से एक में उन्हें एक साल और घोड़ा फार्म हाउस मामले में पांच साल की सजा सुनाई जा चुकी है. हालांकि, राजस्थान हाई कोर्ट ने फिलहाल सजा पर स्टे लगा रखा है और वहां पर मामलों की सुनवाई चल रही है.

Advertisement
Advertisement