scorecardresearch
 

राजस्‍थान में महिला का मुंह काला कर गलियों में घुमाया

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर कस्बे के वार्ड पांच में एक महिला पर देह व्यापार का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के लोग उसका मुंह काला कर उसे गलियों में घुमाते हुए थाने ले गए.

Advertisement
X

श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर कस्बे के वार्ड पांच में एक महिला पर देह व्यापार का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के लोग उसका मुंह काला कर उसे गलियों में घुमाते हुए थाने ले गए.

पुलिस ने आरोपी महिला को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करने के साथ ही उसके साथ बुरा बर्ताव करने वाले 10-12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वार्ड पांच के एक घर में कथित तौर पर देह व्यापार का अड्डा चलने की शिकायत मोहल्लेवासी कई बार पुलिस को कर चुके थे.

कोई कार्रवाई नहीं होने पर मोहल्ले के महिला-पुरुष आरोपी महिला के घर पहुंच गए. इस दौरान दो लोग धक्का मुक्की कर भाग गए जबकि एक महिला पकड़ी गई. महिलाओं ने इसके मुंह पर कालिख पोत दी और बाद में सरेआम गलियों से घुमाते हुए थाने ले गईं.

इस तरह महिला को थाने ले जाते देख गलियों में भीड़ जमा हो गई. थाने पहुंची महिलाओं ने आरोपी महिला एवं वेश्यावृत्ति अड्डा संचालिका के खिलाफ पीटा एक्ट में कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने बिना सबूत मामला दर्ज करने में एतराज जताया तो महिलाएं थाना परिसर में बैठ गईं.

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक रामकिशन सोनगरा मौके पर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को कानून हाथ में न लेने की हिदायत देते कहा कि ऐसा करने से पहले पुलिस को इत्तला करनी चाहिए थी. इस पर महिलाएं बिफर गईं. उन्होंने कहा कि कई बार सूचना दी, लेकिन एक ही जवाब मिला कि उच्चाधिकारी कार्रवाई में सक्षम हैं.

उन्होंने चेतावनी दी कि पुलिस ने अड्डे को बंद नहीं करवाया तो पूरा मोहल्ला आंदोलन करेगा. पुलिस ने आरोपी महिला को शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया, जबकि पीडि़त महिला की ओर से मोहल्ले की 10-12 महिला-पुरुषों के खिलाफ मारपीट तथा सरेआम अनादर करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement